21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online Driving Licence: आज से घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ये है ऑनलाइन डीएल बनवाने की प्रक्रिया, अब नहीं जाना पड़ेगा आरटीओ

Online Driving Licence नई व्यवस्था को लागू करने से पहल बाराबंकी में ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था। जिसकी सफलता के बाद परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का आदेश जारी किया हैं। आयुक्त के आदेशों के बाद अब पूरे उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 06, 2022

dl.jpg

लखनऊ. Online Driving Licence ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने की नई ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है। नई प्रक्रिया के तहत अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। परिवहन विभाग ने बृहस्पतिवार से प्रदेश में घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन व्यवस्था को लागू कर दिया है जिसके बाद अब आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय जाकर टेस्ट देने की जरूर नहीं है नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था शूरू की गई है जिससे लोग घर बैठे की लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।

पायलेज प्रोजेक्ट को मिली कामयाबी

नई व्यवस्था को लागू करने से पहल बाराबंकी में ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था। जिसकी सफलता के बाद परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का आदेश जारी किया हैं। आयुक्त के आदेशों के बाद अब पूरे उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

आधार को कराना होगी लिंक

ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आवेदक को सार्थी पोर्टल पर आधार को लिंक करा कर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। आवेदक दोपहिया वाहन व कार के लिए 350 रुपये की फीस भी ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होते ही आवेदक के मोबाइल पर ऑनलाइन टेस्ट की तारीख व टाइम स्लॉट के लिए ओटीफी भेजा जाएगा। टेस्ट के दौरान आवेदक की फोटो के लाइव मिलान में अव्यवस्था न आए इसके लिए नवीनतम फोटो ही फॉर्म पर अपलोड करने की सलाह दी गई है।