मतदाताओं की परेशानियां हुई खत्म
प्रदेश में जिन मतदाताओं को वोटर कार्ड में संशोधन के बाद वोटर आईडी कार्ड (Online Voter ID Card) के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार की इस सुविधा से लोगों की काफी राहत मिलेगी क्योंकि अब वह महज 30 रुपए में अपना रंगीन स्मार्ट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए आयोग ने सीएससी को डुप्लीकेट आईडी (Duplicate Voter ID Card) जारी करने की भी इजाजत दे दी है। इस बाबत सीएससी और प्रदेश के सीईओ के बीच एमओयू (समझौता) हुआ है। अब मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
संशोधन के बाद ही मिलेगी डुप्लीकेट वोटर आईडी
सीएससी (CSC) के राज्य प्रमुख अतुलित राय का कहना है कि मतदाता अब सर्विस सेंटर पर जाकर अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी (Duplicate Voter ID) प्राप्त कर सकेंगे। जिसके लिए मतदाताओं को केवल 25 रुपए फीस और जीएसटी मिलाकर करीब 30 रुपए देने होंगे। सीएससी से नए वोटरों का वोटर आईडी (New Voter ID Card) पहली बार नहीं निकलेगा। बल्कि संशोधन के बाद या फोटो अपडेट कराने, गुम हो जाने पर ही डुप्लीकेट वोटर आईडी सीएससी से मिल पाएगा।
इस सुविधा के लिये बस देने होंगे एक रुपये
मतदाताओं को वोटर आईडी पाने के लिए सीएससी के फार्म 6,7,8 और 8A भी भर सकेंगे और साथ ही वोटर लिस्ट में भी अपना नाम देख सकेंगे। जिसके लिए आपको केवल एक रुपया देना होगा लेकिन फोटो अपलो़ड कराने के लिए आपको 2 रुपए देना होगा। सीएससी योजना भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम (Digital India Program) के तहत मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है। सीएससी (CSC) से लोग आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana), किसान मानधन (Kisan Mandhan), प्रधानमंत्री श्रम योगी (Pradhan Mantri Shram Yogi), प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Vyapari Mandhan Yojana), पैन (PAN Card), पॉसपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन कर सकते हैं।