25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PMMVY 2022 :प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जाने कैसे करें आवेदन

PMMVY 2022 गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा उनकी आर्थिक सहायता करने की एक अच्छी पहल 2017 में ही हो चुकी थी जिसका लाभ हर वर्ग की महिलाये उठा। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन सकती हैं.गर्भवती महिला।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 06, 2022

PMMVY 2022 :प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जाने कैसे करें आवेदन

PMMVY 2022 :प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जाने कैसे करें आवेदन

लखनऊ ,Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को 5,000 से ₹6,000 की धनराशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत प्रसव की कोई शर्त नहीं है। लाभार्थी प्रसव सरकारी या फिर प्राइवेट किसी भी अस्पताल में करवा सकती हैं। यह धनराशि गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

PMMVY प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन फॉर्म हिन्दी में (Hindi PDF)

> महिला लाभार्थी को www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा ।
> पहले चरण के लिए इस फॉर्म ए-1को भरे और पहली किश्त के लिए क्लैम करें – फॉर्म 1 ए डाउनलोड लिंक
> दूसरे चरण के लिए इस फॉर्म बी-1 को भरे और दूसरी किश्त के लिए क्लैम करें- फॉर्म 1 बी डाउनलोड लिंक
> तीसरे चरण के लिए इस फॉर्म सी-1 को भरे और तीसरी किश्त के लिए क्लैम करें – फॉर्म 1 सी डाउनलोड लिंक

PMMVY 2022 अन्य आवेदन फॉर्म डाउनलोड

> इस प्रक्रिया में राशि खाते में जमा की जाती हैं अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं हैं तो इस फॉर्म 2 ए को आप भर सकते हैं । फॉर्म 2 ए डाउनलोड करें। लिंक।
> अगर आप राशि पोस्ट ऑफिस के खाते में चाहते है तो अपना पोस्ट ऑफिस अकाउंट आधार से लिंक करने के लिए फॉर्म 2 बी भरे । फॉर्म 2बी डाउनलोड करें। लिंक।
> अगर आधार में कोई गलती हैं तो सुधार के लिए इस फॉर्म 2 सी को भरे । फॉर्म 2 सी डाउनलोड करें। लिंक ।

PMMVY 2022 ऑफलाइन आवेदन :- बहुत सी महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं वो अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी महिलाओं को अपना आधार कार्ड व खाता नंबर देना होगा। इसके बाद इसका लाभ महिलाओं के बैंक खाते में सरकार द्वारा स्वयं ही पहुंचा दिया जायेगा। साथ ही योजना के तहत आशा वर्कर ,एएनएम वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहता हैं। अतः आप इनसे बताकर इनका सहयोग प्राप्त कर सकती हैं।


PMMVY Documents प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना दस्तावेज़

> योजना के लिए एमसीपी कार्ड के जरूरी कागज हैं जिसे हर चरण के फॉर्म के साथ लगाना जरूरी हैं । अतः एमसीपी कार्ड होना चाहिये।
> योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी हैं अतः इसे हमेशा साथ रखे ।
> योजना के तहत रुपये डीबीटी के जरिये सीधे आपके खाते में आयेंगे अतः बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस खाते की जानकारी के रूप में पासबूक की कॉपी भी एक जरूरी दस्तावेज़ हैं ।
> तीसरे चरण में बच्चे के जन्म के बाद उसका प्रमाण पत्र देना आवश्यक हैं और साथ ही टिकाकरण के कागज भी रखना जरूरी हैं ।
परेशानी होने पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना टोल फ्री नंबर 011-23386423 का प्रयोग कर सकती हैं जिस के माध्यम से आप को जानकारी उपलब्ध करा दी जाएंगी।