
केवीपी में है सुरक्षित निवेश, दोगुनी करनी रकम तो खरीदें किसान विकास पत्र
लखनऊ, Kisan Vikas Patra Yojana 2022 किसान विकास पत्र एक ऐसी योजना है जिसे भारत सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। देशभर के डाकघरों और बड़े बैंकों के जरिये किसान इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें कम- से-कम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। Kisan Vikas Patra Yojana 2022 अगर योजना में 50,000 रुपये निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर एक लाख रुपये मिलेंगे। बाकी अपने नजदीक के डाक विभाग अपर बैंको में इस योजना का सही और विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। किसान विकास पत्र योजना का लाभ सभी व्यक्ति उठा सकते हैं जानिए इस योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ।
Kisan Vikas Patra Yojana केंद्र सरकार की योजना हैं,बड़े निवेश के लिए देनी होगी ये जानकारी
ये एक बचत योजना है। जो निवेश की अवधि के बाद निवेश की रकम को दोगुना करके आपको देती है। इस योजना के लिए आप बैंक में या डाकघरो में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में निवेशक को 10 साल और 4 महीने (124 महीने) लिए निवेश करना होगा और 124 महीने के बाद आपको पैसे दुगने मिलेंगे। जरूरी नहीं है कि इस योजना के अंदर किसान ही आवेदन करें। इस योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। Kisan Vikas Patra Yojana 2022 के लिए केवीपी प्रमाण पत्र खरीदना होगा। जिसका न्यूनतम निवेश ₹1000 है। इस निवेश कि कोई ऊपरी सीमा नहीं है। आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं।
बस ध्यान रखने वाली बात ये हैकि यदि आप 50,000 से ज्यादा का निवेश करते हैं तो आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी। उसे बाद आप बड़े निवेश को कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर है। केवीपी फॉर्म चेक या कैश में भरा जा सकता है। किसान विकास पत्र फॉर्म सबमिट करने पर एक किसान विकास सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जिसमें मेच्योरिटी डेट, लाभार्थी का नाम तथा मैच्योरिटी अमाउंट होगा। इस योजना के अंतर्गत निवेशक कभी भी निकासी कर सकता है लेकिन यदि निकासी 1 वर्ष के भीतर की है तो कोई ब्याज नहीं प्रदान किया जाएगा तथा जुर्माना भी भरना होगा। किसान विकास पत्र योजना को गारंटी के तौर पर लोन प्राप्त करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Kisan Vikas Patra Yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज
1 आधार कार्ड
2 निवास प्रमाण पत्र
3 केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म
4 आयु प्रमाण पत्र
5 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
6 मोबाइल नंबर
KVP 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आपको इस योजना को खरीदना है। जब आप वेबसाइट को खोलेंगे तब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर आपको इन्वेस्टमेंट प्लान(investment plan) के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद किसान विकास पत्र योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा। आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी। उसके बाद फिर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा। फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसी प्रतिक्रिया से आप Kisan Vikas Patra Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
KVP 2022 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाना होगा। वहां से किसान विकास पत्र योजना का आवेदन फॉर्म लेना हैं। आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। उसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा। फिर यह आवेदन फॉर्म उसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जमा करना हैं। ठीक ऐसे ही आवेदन करने करने से किसान विकास पत्र योजना का आप लाभ उठा पाएंगे।
Published on:
08 Jan 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
