6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold असली है या नकली? इस तरह करें पहचान, ये घरेलू उपाय बताएंगे सोने की शुद्धता

Gold की शुद्धता की पहचान करना आसान है। भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करती है। इसलिए बीआईएस हॉलमार्क देख कर ही सोना खरीदना चाहिए।

2 min read
Google source verification
Gold Jewellery File Photo

Gold Jewellery File Photo

Gold Jewellery: गोल्ड खरीदना कई लोगों की पसंद होता है। बहुत सारे लोग सोने में निवेश करते हैं, उसे बेचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जो सोना आप खरीद रहे हैं वह असली है या नकली। सोने की शुद्धता की पहचान करना आसान है। भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करती है। इसलिए बीआईएस हॉलमार्क देख कर ही सोना खरीदना चाहिए। हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता की गारंटी होती है। लेकिन फिर भी अगर कोई दुकानदार आपको सोने की खरीदारी में धोखा दे रहा है, तो उसकी पहचान करने के लिए खुद से पहचान होनी चाहिए। अब यह देखना भी जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है।

कैसे करें असली सोने की पहचान

घरेलू उपाय के जरिये सोने की पहचान की जा सकती है। इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना होगा। अब इसमें सोने के गहने को डालें अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है, वहीं अगर यह कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है। सोना कितना ही हल्का हो या कितनी ही कम मात्रा में हो, वह पानी में हमेशा डूब जाएगा।

यह भी पढ़ें: Gold ज्वैलरी खरीदने या बेचने पर इस तरह होता है टैक्स का कैल्कुलेश, इस ट्रिक से बचा सकते हैं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स

विनेगर से करें सोने की शुद्धता की पहचान

आप विनेगर से भी सोने की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं। विनेगर की कुछ बूंदों को गोल्ड ज्वैलरी पर डालें। अगर इसके रंग में कोई बदलाव नहीं होता तो मतलब सोना असली है। वहीं, अगर इसका रंग बदलता है तो यह नकली है। आप एसिड टेस्ट के जरिये भी सोने की शुद्धता की परख कर सकते हैं। इसके लिए आप पिन से सोने पर हल्का सा खरोच लगाएं और फिर उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाले। नकली सोना तुरंत ही हरा हो जाएगा, जबकि असली सोने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।