26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन बनता है MLC, कैसे होता है विधान परिषद का चुनाव, 9 लोग ही कर सकते हैं वोट

भारत के राज्यों में विधानसभा चुनाव हर पाँच साल पर होते हैं। लेकिन 6 राज्य ऐसे भी हैं जहां विधानसभा के साथ साथ विधानसभा परिषद भी मौजूद है। यानी 6 राज्यों में विधानसभा के साथ साथ विधानपरिषद के चुनाव भी होते हैं। जहां विधानसभा का चुनाव सिर्फ 5 साल के लिए होता है वहीं विधान परिषद का चुनाव 6 साल के लिए होता है। हाल ही में भारत के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का रिज़ल्ट 10 मार्च को आया है। लेकिन इसके साथ ही यूपी में विधान परिषद चुनाव की घोषणा भी हो चुकी है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे होता है विधान परिषद का चुनाव और कौन इसमें वोट कर सकता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Mar 16, 2022

Symbolic Image of Voting in MLC Elections

Symbolic Image of Voting in MLC Elections

भारत के 31 राज्यों में से 6 राज्यों में विधान परिषद है। विधान परिषद विधानमण्डल का ही एक अंग है। इस समय आन्ध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में विधानसभा और विधान परिषद दोनों मौजूद है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 36 सीट पर विधान परिषद का चुनाव 9 अप्रैल को होना है। इसमें नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 मार्च से बढ़ाकर 21 मार्च कर दी गई है।

Difference of MLC and MLA विधान परिषद और विधान सभा का चुनाव

मेम्बर ऑफ लेजिस्लेटिव असेंबली यानी यानी विधान परिषद सदस्य का चुनाव का प्रकार अलग होता है। विधानसभा विधायक की तरह ये भी विधायक ही होते हैं. बस इतना अंतर होता है कि इन्हें आम जनता नहीं चुनती है और इनका कार्यकाल पांच साल के बजाय छः साल के लिए होता है। इनकी चुनाव की घोषणा भी चुनाव आयोग द्वारा ही होती है।

कौन करेगा वोट

इनके चुनाव में सीधे जनता वोट नहीं कर सकती। बल्कि जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधि इसमें वोट करते हैं। जैसे- ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिकाओं के सदस्य और नगर पालिकाओं के चेयरमैन, विधानसभा में चुने गये विधायक इन्हें वोट करते हैं। इनके लिए वोटिंग जिले में एक या दो जगह पर ही होती है। साथ ही विधानसभा में भी इसकी वोटिंग की व्यवस्था होती है। जहां पर विधायक वोट करते हैं। इस चुनाव में चुनाव निशान नहीं होते बल्कि उम्मीद्वार के नाम के आगे पहली प्राथमिकता लिखनी होती है. जिस उम्मीद्वार को पहली प्राथमिकता सबसे ज्यादा मिलती है वो जीत जाता है.

उत्तर प्रदेश में 36 सीट के लिए 9 अप्रैल को वोटिंग

एमएलसी की 36 सीटों के लिए चुनाव 9 अप्रैल को होंगे. आगे बढ़ने से पहले एक कन्फ्यूज़न दूर कर देना जरूरी है. सीटों की संख्या 35 है या 36, इसे लेकर थोड़े भ्रम की स्थिति है. चुनाव आयोग ने 35 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी की है. वैसे तो हर निर्वाचन क्षेत्र से एक एमएलसी चुना जायेगा. एक निर्वाचन क्षेत्र में दो जिले भी हो सकते हैं. प्रदेश में एक निर्वाचन क्षेत्र ऐसा भी है जिसमें चार जिले हैं. ये क्षेत्र है एटा-मथुरा-मैनपुरी – कासगंज. इस एक निर्वाचन क्षेत्र से दो एमएलसी चुने जाते हैं. इसीलिए निर्वाचन क्षेत्र तो कुल 35 हुए लेकिन, विधायक 36 चुने जायेंगे.

यह भी पढे: सपा ने घोषित किए MLC प्रत्याशी, अखिलेश यादव ने कई लोगों को दिया दोबारा मौका