
लखनऊ. साइबर हैकर यूपी सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के ट्विटर हैंडल को निशाना बना रहे हैं। सोमवार को हैकर्स ने गवर्मेंट आफ यूपी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक कर लिया है। अकाउंट से भाजपा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक कर लिया गया था। सीएम के बाद शनिवार को मौसम विभाग और फिर यूजीसी का अकाउंट भी हैक किया गया। सोमवार को गवर्मेंट आफ यूपी सहित साइबर जालसाजों ने लखीमपुर खीरी से एमएलसी अनूप गुप्ता का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया। इसकी जानकारी जैसे ही अनूप गुप्ता को हुई, उन्होंने साइबर सेल में केस दर्ज कराया।
लगातार प्रदेश सरकार व सरकार के प्रमुख संस्थानों के ट्विटर हैंडल हैक होने से साइबर सेल के सामने साइबर सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है। यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की साइबर अपराध के मामले में पुलिस के सामने कई चुनौतियां आती हैं जैसे कई बार हैकर विदेशों में बैठा होता है, जिसके चलते उन पर कार्रवाई करना कठिन होता है। ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल साइट की प्राइवेसी नीति के तहत हैकर की जानकारी साझा नहीं करते हैं। जिसके चलते पुलिस को हैकरों व अपराधियों की जानकारी जुटाने में मशक्कत करनी पड़ती है।
साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि ट्विटर अकाउंट हैक होने के पीछे ट्विटर या किसी अन्य सोशल मीडिया साइट की कोई भूमिका नहीं होती है। अकाउंट हैक करने के पहले हैकर यूजर के कम्प्यूटर व मोबाइल को हैक करता है। जिसके लिए ट्रोजन का प्रयोग किया जाता है। हैकर ट्रोजन को किसी लिंक की मदद से यूजर के सिस्टम या मोबाइल में पहुंचाते हैं, जिसके बाद व सिस्टम का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है। बाद में अकाउंट को हैक करना उनके लिए काफी आसान होता है।
ट्विटर से मांगा जवाब
सीएम अकाउंट के मामले में पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज करा दी थी। वहीं, योगी सरकार ने अकाउंट हैक होने को लेकर ट्विटर से जवाब भी तलब किया गया है। हैकिंग के इस मामले की जांच राज्य के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय की साइबर सेल को दी गई है।
हैकर्स पर होगी कठोर कार्रवाई
हैकर्स द्वारा प्रदेश में नामचीन संस्थानों के ट्विटर एकाउंट्स को निशाना बनाया है। सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय सहित संस्थानों के अकाउंट हैकर करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
यूजीसी का अकाउंट भी हुआ हैक
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद रिस्टोर कर लिया गया है। यह तीसरा प्रमुख ट्विटर अकाउंट है, जिसे पिछले दो दिनों में हैक किया गया है। इस सेंधमारी का पता तब चला जब कुछ अज्ञात हैकर्स ने यूजीसी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर कंट्रोल कर लिया और दुनिया भर में कई अज्ञात लोगों को टैग करके कई सारे अप्रासंगिक ट्वीट्स किए। हैकर ने प्रोफाइल फोटो के तौर पर कार्टूनिस्ट तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
2 घंटे बाद रिकवर हो पाया था मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट
इससे पहले शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया था। हालांकि दो घंटे के बाद अकाउंट रीस्टोर कर लिया गया। हैक करने के बाद हैकर्स ने इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। एनएफटी ट्रेडिंग को लेकर मैसेज भी पोस्ट किया गया था। शुरुआत में इसका प्रोफाइल फोटो बदल दिया गया था, लेकिन फिर खाली नजर आने लगा था।
ऐसे सुरक्षित रखें ट्विटर
- संदेह होने पर पासवर्ड टैब से अपना पासवर्ड तुरंत बदलें। यदि अकाउंट लॉग आउट हैं, तो लॉग इन पर जाएं और फगॉट पासवर्ड करके पासवर्ड रीसेट कर लें।
- सुनिश्चित करें कि आपके अकाउंट से जुड़ा ईमेल एड्रेस सुरक्षित है। केवल आप ही इस तक पहुंच रखते हैं। आप अपना ईमेल एड्रेस अपने ट्विटर ऐप पर लॉग इन करके और अकाउंट सेटिंग टैब पर जाकर बदल सकते हैं।
- लॉग इन करते समय, अपनी सेटिंग में ऐप्स पर जाएं। किसी भी थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन के लिए एक्सेस निरस्त करें, जिसे आप नहीं पहचानते हैं।
- यदि कोई विश्वसनीय बाहरी एप्लिकेशन आपके ट्विटर पासवर्ड का उपयोग करता है, तो उस एप्लिकेशन में अपना पासवर्ड अपडेट करना सुनिश्चित करें।
- नेट चलाते समय ध्यान रखें कि किसी अंजान लिंक के क्लिक न किया जाए।
Published on:
11 Apr 2022 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
