3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना (Gold) असली या नकली, इन घरेलू उपायों से मिनटों में करें पहचान

क्या आप जानते हैं कि आपने जो सोना या फिर सोने के गहने खरीदे हैं वो असली है या फिर नकली। अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनसे आप घर बैठे सोने की पहचान कर सकते हैं कि आपने जो गहना खरीदा वो असली है या नकली। वहीं आप सोने की असलियत दुकान पर ही सोना खरीदते समय चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
सोना (Gold) असली या नकली, इन घरेलू उपायों से मिनटों में करें पहचान

सोना (Gold) असली या नकली, इन घरेलू उपायों से मिनटों में करें पहचान

Sona Asli Hai Ya Nakli: सोने का शौकीन कौन नहीं होगा। भारतीय महिलाएं सोने के गहनों की तो बेहद शौकीन होती हैं। लेकिन सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। लेकिन कभी-कभी दुकानदार ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में मिलावटी सोना पकड़ा देते हैं। आप जान भी नहीं पाते हैं कि आपने जो सोना या फिर सोने के गहने खरीदे हैं वो असली है या फिर नकली। अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनसे आप घर बैठे सोने की पहचान कर सकते हैं कि आपने जो गहना खरीदा वो असली है या नकली। वहीं आप सोने की असलियत दुकान पर ही सोना खरीदते समय चेक कर सकते हैं। तो आइये हम आपको कुछ शानदार और घरेलू उपाय बताते हैं -

चुंबक से करें पहचान

असली सोने की पहचान करने के लिए आप ये मैग्नेट टेस्ट भी कर सकते हैं। सोना चुंबक पर चिपकता नहीं है, इसलिए एक स्ट्रांग चुंबक लें और उससे सोने को चिपकाएं। अगर सोना थोड़ा सा भी चुंबक की ओर आकर्षित होता है तो मतलब सोने में कुछ ना दिक्कत है। इसलिए चुंबक से चैक करके ही सोना खरीदें।

यह भी पढ़ें: 22 कैरेट में बनती है Gold Jewellery, हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

पानी से करें पहचान

आप घरेलू उपाय के जरिए सोने की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना होगा। अब इसमें सोने के गहने को डालें अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है। वहीं अगर यह कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है। दरअसल, सोना कितना भी हल्का हो कितनी भी कम मात्रा में हो वह पानी में हमेशा डूब जाएगा।

सिरके से करें पहचान

आप विनेगर यानि कि सिरके की मदद से भी सोने की पहचान कर सकते हैं। विनेगर की कुछ बूंदों को सोने की ज्वेलरी पर डालें अगर इसका रंग में कोई बदलाव नहीं होता तो समझिए सोना असली है। वहीं, अगर इसका रंग बदलता है तो यह नकली है।

एसिड टेस्ट से पहचानें

अगर आप खुद असली सोने के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो आप इस एसिड टेस्ट से आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप पिन से सोने पर हल्का सा खरोच लगाएं और फिर उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाले। नकली सोना तुरंत ही हरा हो जाएगा, जबकि असली सोने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

खनक से करें पहचान

असली और नकली सिक्कों की पहचान उसकी खनक से की जाती है। मेटल पर असली चांदी का सिक्का गिराने पर भारी आवाज, जबकि नकली सिक्का लोहे की तरह खनकता है। प्राचीन और विक्टोरियन सिक्के गोल व घिसे रहते हैं, जबकि नकली सिक्कों के किनारे कोर खुरदुरी रहती है।

यह भी पढ़ें: Gold Loan: इन बैंकों में है सबसे कम ब्याज दर

ऐप के ज़रिये

इसके अलावा आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।