Gold Loan: पैसों की है तत्काल ज़रूरत तो गोल्ड लोन बेहतर विकल्प, इन बैंकों में है सबसे कम ब्याज दर
लखनऊPublished: Jan 15, 2022 10:34:40 am
गोल्ड लोन बेहद आड़े वक्त में काम आता है। अगर आपको पैसों की ज़रूरत है और आपके पास कोई विकल्प नहीं है तो गोल्ड लोन लेना बेहतर ऑप्शन है। इसकी सबसे खास बात ये है कि पर्सनल लोन के मुकाबले इसकी ब्याज दर कम होती है। साथ ही ये बेहद आसानी से मिल जाता है।


Gold Loan: इन बैंकों में है सबसे कम ब्जाज दर
Gold Loan: अगर आपको तत्काल पैसों की ज़रूरत है और आपके घर पर सोने के आभूषण या फिर सोने के सिक्के हैं तो गोल्ड लोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है। अगर आपको थोड़े समय के लिए लोन चाहिए तो भी गोल्ड लोन आपके लिए सुविधाजनक है। वजह ये कि बाकि लोन के मुकाबले इमें कागजी कार्रवाई बहुत कम करनी होती है और यह आसानी से मिल भी जाता है। गोल्ड लोन लेकर कोई ग्राहक कर्ज के जाल में उस तरह नहीं फंसता जिस तरह किसी अनसिक्योर्ड लोन में। साथ ही इसमें जब आपके पास पैसे का इंतजाम हो जाए तब आप इसे बंद करवा सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ ब्याज देना होता है और फिर पैसे जमा करवाकर अपना सोना प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपका सोना सुरक्षित भी रहता है।