
How To Find Mobile Location in India Symbolic Image
Trace Mobile Number भारत में सुरक्षा कारणों से किसी का भी एड्रेस और नाम पता करने के लिए अक्सर लीगल तौर पर हमें पुलिस की साइबर सेल में कम्पलेन करनी होगी, लेकिन हम आपको ऐसी 3 वेब साइट का नाम बता रहे हैं जिस पर आप कोई भी नंबर टाइप करके ये पता कर सकते हैं कि वो कहाँ का नंबर है और किस कंपनी का है।
How To Find Mobile
जिसका नंबर आप पता करना चाहते हैं वो किसका है? और किस कंपनी का है। इसे जानने के लिए आपको सबसे पहले उस नंबर का सर्किल जानना होगा। वो वाकई में किस शहर (टेलीकॉम सर्किल) का है। इसके लिए आप वेबसाइट पर जाएं।
जिस मोबाइल की लोकेशन की जानकारी चाहिए, उस मोबाइल नंबर को बॉक्स में डाल दीजिए। इन बॉक्स में 0 या +91 इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है। आपको सिर्फ दस डिजिट वाला मोबाइल नंबर डालना होगा। अब आप सर्च पर क्लिक करके मोबाइल नंबर की लोकेशन जान सकते हैं।
वेबसाइट पर आपको टेलीकॉम सर्किल, टेलीकॉम कंपनी के समेत कई जानकारियां मिल जाएंगी। ज्ञात हो कि इन वेबसाइट के जरिए किसी नंबर के लोकेशन की सटीक जानकारी आपको नहीं मिल पाएगी। बस इतना पता लग पाएगा कि वो नंबर किस राज्य का है। सर्विस प्रोवाइडर कौन है। अगर आपने नंबर पोर्ट करा लिया है तब पर भी पुराने सर्विस प्रोवाइडर की ही जानकारी मिलेगी। इन वेबसाइट पर मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं...
घर का एड्रेस और ओरिजिनल नाम नहीं दे सकते
आपको बता दें कि इंटरनेट पर नंबर के मालिक और उसकी सटीक लोकेशन जैसे जानकारियां साझा नहीं की जा सकतीं। टेलीकॉम कंपनियों को ऐसा करने की इज़ाजत नहीं है और यह गैर-कानूनी भी है। हालांकि इस तरह की कुछ जानकारी True Caller App के जरिए मिल जाती है। आपको एक बात साफ करें कि किसी भी वेब साइट पर अपने नंबर डालने से पहले सावधानी बरतनी होगी।
Mobile in India
भारत में टेलिकम बिजनेस दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा दूर संचार बाजार है। जबकि उम्मीद है कि भारतीय दूरसंचार बाजार 2025 तक सालाना 14 ट्रिलियन तक होने की संभावना है। भारत में वोडाफोन, भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेज / टाटा डोकोमो जैसे कई दूरसंचार ऑपरेटर्स हैं।रिलायंस कम्युनिकेशन, आईडिया, एयरसेल, टाटा टेलीसर्विसेज, वीडियोकॉन, टेलिनॉर, एमटीएस, स्पाइस, बीएसएनएल हैं।
कितनी कंपनियाँ दे रही 4 जी सर्विस
भारत में लगभग हर कंपनी प्रीपेड और पोस्ट पेड की सेवाएँ दे रही हैं। जिसमें वॉइस और डाटा सर्विस दी जा रही हैं। जिनमें 2 जी, 3 जी और अब कुछ प्रमुख कंपनियाँ 4 जी सर्विस भी दे रही हैं। 4 जी को केवल सीमित दूरसंचार सर्किलों में रिलायंस, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के द्वारा ही पेशकश की जाती है।
Updated on:
01 May 2022 06:00 pm
Published on:
01 May 2022 05:56 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
