29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने गांव-शहर और इलाके का मौसम मोबाइल में कैसे देखें? जानें यूपी में कब आ रहा है मानसून

weather update: अगर आप गांव में रहते हैं और अपने गांव के मौसम का हाल चाल जानना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए तरीकों से भी जान सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Krishna Pandey

May 23, 2023

alt text

,

एक समय था जब कभी भी बारिश हो जाती थी और लोगों को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती थी क्योंकि उस समय टेलीविजन और मोबाइल का अभाव था लेकिन आज सभी लोगों के पास मोबाइल फोन रहता है और हम अपने मोबाइल फोन से मौसम से जुड़े सारे अपडेट जान सकते हैं।

अगर आप गांव में रहते हैं और अपने गांव के मौसम का हाल चाल जानना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए तरीकों से भी जान सकते हैं। गांव की मौसम के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है, मौसम बदलने में समय नहीं लगता। इस बार 26 जून के बाद यूपी में मानसून आने की संभावना है जिसकी वजह से यूपी के कई जिलों में बेमौशम बारिश भी हो सकती है।

गांव-शहर या किसी भी इलाके में मौसम देखने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट उपलब्ध है। जिससे आप अपने गांव का मौसम ऑनलाइन देख सकते हैं।

गूगल के माध्यम से अपने गांव का मौसम कैसे देखें?
अगर आप एप्लीकेशन के माध्यम से अपने गांव का मौसम नहीं देखना चाहते तो आप गूगल के माध्यम से भी बहुत ही आसानी से अपने गांव का मौसम देख सकते हैं।

गूगल भी अपने गांव का मौसम के बारे में बहुत सारे जानकारी देता है अगर आप गूगल के वेदर फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको आपके गांव के मौसम के बारे में सारी जानकारी ऑटोमेटिक ही प्राप्त हो जाएगी।

गूगल के माध्यम से अपने गांव का मौसम देखने के लिए सबसे पहले आपको फोन पर गूगल ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च बॉक्स में जाकर वेदर टाइप करना है। जैसे ही आप वेदर टाइप करेंगे तो ऑटोमेटिक ही आपके गांव के मौसम के बारे में जानकारी आ जाएगी।

गूगल खुद ही आपको मैसेज सेंड करेगा आपकी स्क्रीन पर आज आपके गांव में बारिश होने वाली है और अगर आपके गांव में धूप होगी तो गूगल मैसेज कर देगा कि आज आपके गांव में धूप है। ऑटोमेटिक आपकी मोबाइल फोन की स्क्रीन पर गूगल की तरफ से बारिश का साइन और धूप का साइन दिखाई देगा।
गूगल गांव के मौसम के बारे में जानकारी इसलिए जल्दी बताता है क्योंकि गूगल के पास लोकेशन की जानकारी होती है और गूगल लोकेशन के हिसाब से ही आपको मौसम के बारे में जानकारी दे देता है।

गांव की मौसम की सही जानकारी के लिए कौन सा सही एप्लीकेशन डाउनलोड करें
अगर आप अपने गांव का मौसम एप्लीकेशन के माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप वेदर एप डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल का वेदर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से भी देख सकते हैं।