13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, जानें कैसे दें

Teacher's Day 2021: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स के प्रति सम्मान और प्यार को दर्शाने के लिए इन कोट्स के जरिये उनको शुभकामना संदेश भेजे

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 05, 2021

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, जानें कैसे दें

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, जानें कैसे दें

लखनऊ.Teacher's Day 2021: शिक्षक दिवस उन शिक्षकों को धन्यवाद देने और याद करने का एक विशेष दिन है जिन्होंने हमें काबिल बनाया की आज हम जो कुछ भी हैं उनकी ही दी हुई सीख और हिदायतों की वजह से ही हैं। इस शिक्षक दिवस अपने सभी सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को शुभकामनाएं देना न भूलें जिन्होंने आपका हर पल मार्गदर्शन किया है| जानें कुछ कोट्स के बारे में जिसे आप अपने टीचर्स को भेज सकते हैं,

TEACHER Full form:
T-Talent
E-Education
A-Attitude
C-Character
H-Harmony
E-Efficient
R-Relation

शिक्षक दिवस शुभकामनाएं:

1) गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
Happy Teacher's Day!

2) अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
Happy Teacher's Day!

3) आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा
Happy Teacher's Day!

4) गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
Happy Teacher's Day!

5) याद रखें: एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकता है - मलाला यूसुफज़ई

6) अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है। वो दूसरों को बनाने में खुद को न्योछावर कर देता है - मुस्तफा कमला अतातुर्क

7) हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे
Happy Teacher's Day!

8) आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई
Happy Teacher's Day!

9) दुनिया के बेस्ट टीचर का award declare हो गया और ये award जाता है आपको, आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Teacher's Day!

10) जो बनाये हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
ऐसे देश के उन निर्माताओं को हम करते है शत् शत् प्रणाम
Happy Teacher's Day!

11) मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ, पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का
Happy Teacher's Day!

12) शिक्षक आपको प्रेरित करते हैं, वे आपको मनोरंजन करते हैं और आप कुछ नहीं जानते हैं भी आप बहुत कुछ सीख जाते हैं
Happy Teacher's Day!

13) अच्छे शिक्षक किस्मत की तरह होते है, जो ईश्वर की प्रार्थना करने से हमें मिलते है
Happy Teacher's Day!

14) सभी तरह की कठिन नौकरियों में से एक है अच्छा शिक्षक बनना
Happy Teacher's Day!

15) शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता – पिता का नाम हैं दूजा
Happy Teacher's Day!

यह भी पढ़ें - छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं शिक्षक, जानें टीचर्स डे का इतिहास

रिपोर्ट - महिमा सोनी