1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नियों को दगा देकर विदेश गए पति पकड़े जाएंगे, महिला आयोग ने अपनाई बड़ी रणनीति

Action Against Cheating Husbands:अपनी पत्नी को दगा देकर विदेशों में रह रहे पतियों पर अब शिकंजा कसने वाला है। राज्य महिला आयोग जल्द ही दूतावासों के जरिए दगाबाज पतियों को भारत लाने की तैयारी कर रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 22, 2025

Husbands living abroad cheating on their wives will be caught

उत्तराखंड महिला आयोग विदेश मंत्रालय की मदद से बड़ा अभियान चलाने जा रहा है

Action Against Cheating Husbands:पत्नियों को दगा देकर विदेशों में रह रहे पतियों पर जल्द ही शिकंजा कसने वाला है। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में इस प्रकार की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। आयोग की पहल पर विदेश मंत्रालय हरकत में आया है। राज्य महिला आयोग ने विदेश में रहने वाले पति से परेशान महिलाओं का मामला सरकार के सामने उठाया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और विदेश संपर्क विभाग के अधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया। इसके बाद महिला आयोग ने विदेश संपर्क विभाग के अधिकारियों से कुछ मामलों का विवरण भी साझा किया। महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के मुताबिक बैठक में प्रमुखता से ये बात रखी गई थी कि आयोग के पास फिलहाल ऐसे कुल छह मामले हैं, जिनमें पति के विदेश में होने की वजह से सुनवाई नहीं हो पा रही। पत्नी को खर्चा नहीं भेजने के अलावा कुछ मामलों में तो पति पर आरोप है कि वह दूसरी महिला के साथ रिलेशनशिप में है। आयोग अध्यक्ष के मुताबिक विदेश संपर्क विभाग के जरिए अब ऐसे मामलों में सम्बंधित दूतावास के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है।

इस तरह परेशान हैं महिलाएं

पति के विदेश जाने के बाद सुध नहीं लिए जाने से उत्तराखंड में कई महिलाएं परेशान हैं। देहरादून के राजपुर रोड निवासी एक महिला बेटी के साथ रहती है। पति लंबे समय से उसे खर्च नही भेज रहा। आयोग के हस्तक्षेप से मुआवजे पर सहमति बनी। आयोग ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए महिला से बात भी कराई। लेकिन अब वह कोई जवाब नहीं दे रहा। हरिद्वार की एक महिला ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति ने उससे संपर्क तोड़ रखा है। वह दो बच्चों के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही। पति मलेशिया की एक शिप कंपनी में है। उसे शक है कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगा है।