21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौ साल जीने की तमन्ना: गोपाल दास नीरज

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया कार्यक्रम

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jan 05, 2016

लखनऊ. सोमवार को उन्होंने अपने जीवन के 92वां बसंत पूरा किया लेकिन उनकी चाहत है कि वे जीवन के सौ साल यूं ही मुस्कुराते हुए पूरे करें। कवि गोपाल दास नीरज के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को एक आयोजन संस्कृति विभाग और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। इस मौके पर नीरज को उनकी ही नज्मों से बधाई दी गई साथ ही उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का लोकार्पण कर उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को दिखाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सिंगर विवेक प्रकाश के फूलों के रंग से, दिल की कलम से तुमको लिखी रोज पाती... और मिथिलेश लखनवी ने बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं... गीत से हुई। उन्होंने इन गीतों के जरिए उन्हें बधाई दी। इसके बाद उनके जीवन पर निर्माता निर्देशक सीमा कपूर की बनाई डॉक्यूमेंट्री दिल की कलम से का लोकार्पण हुआ। जिसके जरिए उनके जीवन से जुड़े पहलुओं और संघर्षों को दिखाया गया। इसमें उनके जन्म से लेकर अब तक के साहित्यिक सफर को भी बखूबी दिखाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने नीरज के स्वस्थ रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि इटावा ने इस देश को कई साहित्यकार दिए हैं।

राज्यसभा के सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि नीरज को रोमांटिक कवि और फिल्मी गीतकार बताया जाना, उन्हें कमतर आंकने की कोशिश है। वे सौन्दर्य और आध्यात्म के कवि हैं। उन्होंने भोगे हुए सत्य को अपनी कविताओं में व्यक्त किया है। उनकी रचनाओं में कुछ भी ऐसा नहीं है, जो काल्पनिक हो। उनकी विशेषता यहहै कि वे सहज, सरल रूप में अपनी बात कहते हैं।

neeraj
इशिता मिश्रा की नॉवेल हुई रिलीज

युवा लेखक इशिता मिश्रा की बुक हाउ कुड आई नॉट सी हिम का नीरज ने रिलीज की। इशिता ने बताया कि यह एक रोमांटिक फिक्शन है। जिसमें तीन दोस्तों आरव, आन्या और युवराज की कहानी है। जहां एक ड्रीम को चूज करने के बाद आन्या की लाइफ में एक हैप्पी एंडिंग होती है। जहां वह दोस्त और प्यार को अलग-अलग समझ पाती है। इशिता ने बताया कि वे अभी नवीं क्लास में पढ़ती हैं। राइटिंग के अलावा उन्हें म्यूजिक और फाइन आर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी रही है। उन्होंने मंजरी इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है।

ये भी पढ़ें

image