21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday 2026: बल्ले-बल्ले… इस जिले में 3 सरकारी छुट्टियों का ऐलान, इन दिनों बंद रहेंगे सभी कार्यालय

Holiday 2026: छत्तीसगढ़ के इस जिले के लोगों और सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वर्ष 2026 को लेकर जिला प्रशासन ने तीन स्थानीय सरकारी छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। आदेश जारी होने के बाद तय तारीखों पर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे...

2 min read
Google source verification
Holiday 2026: बल्ले-बल्ले… इस जिले में 3 सरकारी छुट्टियों का ऐलान, इन दिनों बंद रहेंगे सभी कार्यालय

फाइल फोटो पत्रिका

Holiday 2026: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के निवासियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2026 की अवकाश सूची जारी किए जाने के बाद जिलों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार अवकाश घोषित करने की अनुमति दी गई है। इसी अधिकार का उपयोग करते हुए बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रशासन ने तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं, जिनका आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Holiday 2026: जानिए किन-किन तारीखों को रहेगा अवकाश

जारी आदेश के अनुसार 29 सितंबर 2026 (शुक्रवार) को अनंत चतुर्दशी, 19 अक्टूबर 2026 (सोमवार) को दशहरा के अवसर पर महाअष्टमी तथा 10 दिसंबर 2026 (गुरुवार) को वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

इन कर्मचारियों को मिलेगा घोषित अवकाशों का फायदा

इन अवकाशों का लाभ जिले में स्थित राज्य सरकार के कार्यालयों, शासकीय संस्थाओं और उनके कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि, आपात एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों में कार्य व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी।

वर्ष 2026 में कुल 107 दिनों की छुट्टियां

साल 2026 सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए ढेर सारी छुट्टियां लेकर आएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिसे गजट में प्रकाशित किया जा चुका है। सरकारी आदेश के अनुसार, साल 2026 में कुल 107 छुट्टियां घोषित की गई हैं। इनमें 18 पब्लिक हॉलिडे, 28 जनरल हॉलिडे (शनिवार और रविवार को छोड़कर) और 61 ऑप्शनल हॉलिडे शामिल हैं।

इन त्योहारों पर नहीं मिलेगी अतिरिक्त छुट्टी

हालांकि, इस बार कुछ प्रमुख त्योहार रविवार के दिन पड़ने की वजह से कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टी का लाभ नहीं मिल पाएगा। महाशिवरात्रि और दिवाली रविवार को होने के कारण इन पर अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है। राज्य सरकार के कैलेंडर के अनुसार, जनवरी से दिसंबर तक लगभग हर महीने कर्मचारियों को त्योहारों और विश्राम का अवसर मिलेगा। इसमें गणतंत्र दिवस, होली, ईद, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, दशहरा, दिवाली और क्रिसमस जैसे प्रमुख त्योहार शामिल हैं।