
IAS बी. चंद्रकला ने क्यों कहा था- गैर मर्दों को भेजूं तुम्हारी मां-बहन और बीवी के पास...
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की दबंग IAS अधिकारियों में शुमार बी. चंद्रकला (B Chandrakala) ने अपनी 10 सालों की प्रशासनिस सेवा में काफी सुर्खियां बटोरीं। यूपी के कई जिलों में डीएम रह चुकीं बी. चंद्रकला के चर्चे कभी कड़क कार्यशैली तो कभी विवादित कार्रवाई के चलते खूब हुए। बी. चंद्रकला अक्सर अपने सख्त मिजाज, अधिकारियों को सरेआम डांटने और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर भी स्टार बनीं। लेकिन अपनी छवि को लेकर काफी सतर्क रहने वाली IAS बी चंद्रकला अवैध खनन (Illegal Mining) के इस खेल से खुद को बचा नहीं पाईं और CBI ने उनके लखनऊ के आवास समेत 12 जगहों पर पर छापेमारी की। आइये आपको बताते हैं IAS बी. चंद्रकला सबसे चर्चित किस्से...
अनजान मर्दों को भेजूं तुम्हारे घर...
2016 में बुलंदशहर जिले की जिलाधिकारी रहते हुए बी चंद्रकला (DM B Chandrakala) सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। अपने तेवरों और कड़क बयानों की चलते सोशल मीडिया पर चंद्रकला को लेडी सिंघम के नाम से भी पुकारा जाने लगा। आपको बता दें कि चंद्रकला में 18 साल के एक लड़के को सिर्फ इसलिए जेल भिजवा दिया था क्योंकि उसने बिना पूछे उनके साथ सेल्फी ले ली थी। उसके बाद जब इस मुद्दे पर मीडिया ने सवाल किया तो बी चंद्रकला का धमकी भरे शब्दों में जवाब था कि आपके घर गैर मर्दों को भेजूं और आपकी मां-बहन और बीवी के साथ फोटो खिंचवाऊं। अगर तुम्हारी मां-बहन या बीवी के साथ कोई अनजान मर्द फोटो खिंचवाएगा तो क्या खींचने दोगे? हालांकि बाद में चंद्रकला ने अपने इस बयान को गलत बताया था। हालांकि ये पूरा घटनाक्रम तुरंत मीडिया की सुर्खियां बन गया।
अधिकारियों से कहा- शर्म करो शर्म...
बुलंदशहर की डीएम रहते ही बी. चंद्रकला से जुड़ा एक किस्सा और सुर्खियां तब बना जब वह शहर में विकास कार्यों का जायजा लेनें निकलीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे बिछाई जा रही टाइल्स को देखा और गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। काम से नाराज होकर उन्होंने सभी के सामने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा ऐसी टाइल्स लगवा रहे हो। तुम्हारी तनख्वाह से लूंगी पूरा पैसा। शर्म करो शर्म... जनता का पैसा है ये। चंद्रकला का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
जेल के अंदर जाओगे
बुलंदशहर का ही एक और किस्सा आईएएस बी चंद्रकला (IAS B Chandrakala) को सुर्खियों मे ले आया। यहां दूसरी जगह पर भी विकास कार्यों के निरीक्षण के समय उन्हें कई कमियां मिलीं। जिसपर नाराज होकर उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुए कहा कि जेल के अंदर जाओगे, अभी के अभी, समझे क्या।
सभी के सामने अधिकारियों की क्लास
बुलंदशहर में ही बी. चंद्रकला ने खिलाड़ियों की शिकायत पर स्टेडियम का निरीक्षण किया। जहां काफी गंदगी मिलने पर उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। साथ ही सभी के सामने अधिकारियों से कहा था बच्चों के पास मेरा नंबर है। कुछ भी गलत हुआ तो सभी लोग जेल जरूर जाओगे।
जब काम से हुईं नाखुश
बुलंदशहर में ही एक जगह पर बन रही नाली का निरीक्षण करते हुए चंद्रकला ने ईंटों को देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद डीएम साहिबा ने वहीं अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि ये काम हो रहा है। जिसके जवाब में जब अधिकारियों ने कुछ बोलने की कोशिश की तो उन्होंने जोर से चुप कहकर उन्हें डांट दिया और कहा सब तुम लोगों की गलती है।
बच्चों को धोखा क्यों दे रहे हो?
बुलंदशहर के बाद IAS अधिकारी बी चंद्रकला का ट्रांसफर जब मेरठ में हुआ तो उन्होंने वहां भी ऐसे ही कई काम किये। मेरठ में भी एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करते समय वह एक क्लास में गईं और बच्चों से कुछ सवाल पूछे। बच्चे उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इस पर चंद्रकला ने बच्चों के सामने ही टीचर की क्लास लगाते हुए कहा कि बच्चों को धोखा क्यों दे रहे हो। इन्हें खाना न दो, कपड़ा न दो, लेकिन अच्छी शिक्षा तो दो। इस पर टीचर ने जब बोलने की कोशिश की तो डीएम ने उन्हें डांटते हुए कहा समस्या सिर्फ वही लोग बताते हैं, जो कुछ करना नहीं चाहते। चंद्रकला का ये दबंग एक्शन भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों मे रहा।
Published on:
06 Jan 2019 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
