
बी.चंद्रकला की बड़ी एक और मुसीबत, इस नई जगह पड़ेगा छापा, मिल सकता है अहम सबूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अवैध खनन को लेकर में आरोपित आइएएस अधिकारी बी. चंद्रकला की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। चंद्रकला से बुधवार को ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने देरतक पूछताछ के बाद ED उनकी संपत्तियों का ब्योरा खंगाल रही है। खनन घोटाला में सीबीआई ने बी.चंद्रकला सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी के तहत अब इडी की टीम को बी. चंद्रकला के मूल निवास तेलंगाना भेजे जाने की भी तैयारी है। सूत्रों की माने तो ईडी तेलंगाना में चंद्रकला के रिश्तेदारों व करीबियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाने का प्रयास करेगी।
जानकारी हो कि ईडी ने बुधवार को आठ घंटों तक लंबी पूछताछ की गई थी। अफसरों ने चंद्रकला के डीएम रहते हुए जारी किये गए 36 खनन पट्टों के बारे में सवाल पूछे। बार-बार इस सवाल पर कि यह पट्टे उन्होंने किसके कहने पर दिये थे, चंद्रकला ने शासनादेशों का हवाला दिया। उन्होंने कुछ शासनादेश भी ईडी को सौंपे। चंद्रकला ने 10 वर्षो के अपने आइटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) फॉर्म तथा संपत्तियों का ब्योरा भी जांच अधिकारियों को दी।
माना जा रहा है कि इडी जल्द खनन विभाग के कुछ तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है। ध्यान रहे, हमीरपुर में हुए खनन घोटाले के मामले में सीबीआइ दिल्ली द्वारा बी. चंद्रकला व सपा एमएलसी रमेश मिश्रा समेत 11 आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के बाद इडी ने भी सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है।
Updated on:
01 Feb 2019 12:23 pm
Published on:
01 Feb 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
