23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी मामला: DM चंद्रकला झूठी या फिर पुलिस? 

यूपी के बुलन्दशहर की डीएम बी.चन्द्रकला की सेल्फी लेने वाले मामले में एक नया मोड़ आ गया है

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Mar 11, 2016

B. Chandrakala

B. Chandrakala

लखनऊ.यूपी के बुलन्दशहर की डीएम बी.चन्द्रकला की सेल्फी लेने वाले मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस की रिपोर्ट और डीएम के बयान दोनों अलग हैं।

3 फरवरी को बुलन्दशहर की डीएम बी.चन्द्रकलां ने दावा किया था कि मीटिंग के दौरान युवक उनकी मेज के पास आया और ऐसे सेल्फी लेने लगा जैसे दोनो के चहरे सटे हुए हो, लेकिन 2 फरवरी को जब युवक जेल भेजा गया तो चालानी रिर्पोट में पुलिस ने कुछ और ही लिखा था।

इसका खुलासा हुआ है चालानी रिर्पोट से जिसमें कहा गया है कि युवक कलेक्ट्रेट में आने जाने वालों के मोबाइल से फोटो खींच रहा था, जिसके कारण शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे के चलते पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब सवाल ये उठता है कि युवक की चालानी रिर्पोट सच्ची है या डीएम बी.चन्द्रकला का बयान। सवाल ये भी उठता है कि जब डीएम बीचन्द्रकलां की युवक सेल्फी खींच रहा था तो फिर चालानी रिर्पोट में सच्ची बात क्यों नहीं लिखी गयी।
बुलन्दशहर की डीएम बी.चन्द्रकलां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार बी.चन्द्रकलां के बयान की पोल आईपीसी की धारा 151 के तहत जेल भेजे गये युवक फराज पुत्र इमरान निवासी ग्राम कमालपुर की इस चालानी रिर्पोट ने खोल दी है जिसे बुलन्दशहर कोतवाली नगर पुलिस के एएसइआई राजेश कुमार ने 2 फरवरी 2016 को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया था।

दरअसल डीएम बी.चन्द्रकलां की सेल्फी लेने पर युवक को जेल भेजे जाने और प्रकरण को एक हिंदी अखबार द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डीएम का वर्जन जानने के लिए जब उस अखबार ने उन्हें फोन किया तो डीएम ने उसके के ब्यूरो चीफ से फोन पर जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पत्रकार के विरूद्ध कोतवाली नगर में रिर्पोट दर्ज करा दी गयी। यही नहीं कुछ लोगों ने उस अखबार कार्यालय के बाहर कूड़ा तक डाल दिया था, यही नहीं बुलन्दशहर में डीएम वर्सेस अखबार की जंग छिड़ गयी थी। चालानी रिर्पोट को यदि सही माना जाये तो फिर डीएम बी.चन्द्रकला ने आखिर झूठ क्यों बोला और यदि डीएम ने सही वाक्या बयान किया तो फिर सीटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आखिर बुलन्दशहर पुलिस ने ऐसी चालानी रिर्पोट पेश क्यों की? आखिर दोनों में कौन झूठा है और कौन सच्चा?