
इस बड़े अधिकारी की अचानक हुई मौत, श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल राम नाईक
लखनऊ. मंगलवार को सेवानिवृत वरिष्ट आईएएस अधिकारी राकेश कुमार मित्तल का अचानक निधन हो गया । निधन की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई । इस कड़ी में राजधानी के गोमती नगर स्थित उनके आवास पर राज्यपाल राम नाईक समेत कई अधिकारी श्रद्धांजलि देने पहुंचे । वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक जताया ।
2013 में हो गया था दो बच्चों का निधन
बता दें कि प्रशासनिक पद से सेवानिवृति के बाद आरके मित्तल धर्मकर्म और समाजसेवा के कार्य से जुड़े थे। अपने आवास को भी उन्होंने सामाजिक कार्यों के समर्पित कर रखा था। उनके दो बच्चों का निधन 2013 में ही हो चुका था।
ईमानदार अफसरों में होती थी गिनती
मित्तल आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से स्नातक थे। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा का चयन किया था। अपने कार्यकाल के दौरान वह काफी तेजतर्रार और ईमानदार अफसरों में गिने जाते रहे।
Updated on:
13 Nov 2018 05:03 pm
Published on:
13 Nov 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
