
आधा दर्जन आईएएस अफसरों का सावन आया झूम के
अनिल के. अंकुर
लखनऊ. उप्र के आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इन दिनों अपने प्रेम प्रसंग और फिर शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सावन के इस मौसम में इन अफसरों की प्रेम कहानी तमाम आईएएस अफसरों के बीच बातों के हिंडोलों पर सवार होकर खूब पींगें मार रही हैं। कुछ माह पहले मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन भी इसी तरह आईएएस के प्रेम प्रसंगों को लेकर चर्चा में थी। लेकिन, यहां का मामला अलग था। ट्रेनिंग के दौरान ही यहां एकदूजे को कुछ आईएएस ने पसंद किया और सात जन्मों के रिश्ते में बंध गए थे। ये युवा अफसर थे। लेकिन, उप्र में एक दूसरे को दिल दे बैठने वाले ज्यादातर अफसर पद में न केवल बहुत वरिष्ठ हैं बल्कि उम्रदराज भी हैं। कुछ तो एक-दो बच्चों के पिता भी हैं। इनमें अधिकतर की यह दूसरी शादी है। सचिवालय के जिस भी कक्ष में जाइए अफसर बात शुरू करने से पहले आईएएस अफसरों की शादी के किस्से छेड़ देता है।
शिष्या से ही कर ली शादी
1996 बैच के एक आईएएस अधिकारी, जो सूबे के एक मुख्यमंत्री के बहुत करीबी थे। नोएडा के सीईओ और आबकारी महकमे के प्रमुख भी रह चुके हैं। जब वे मंडल स्तर के मुखिया थे तब उन्होंने कई आईएएस प्रशिक्षु को ट्रेनिंग भी दी थी। ट्रेनिंग के दौरान ही इन आईएएस का एक शिष्या पर दिल आ गया उन्होंने विवाह का प्रस्ताव रखा। शिष्या भी मना न कर सकी। और इस तरह अधिकारी शिष्या से शादी हो गयी जिसे कभी प्रशिक्षण दिया था।
तलाक और निकाह
हाल ही में वरिष्ठ अफसरों की एक शादी खूब चर्चा में है। शादी की यह कहानी ऐसे दो अधिकारियों की है जिनके किस्से पहले खूब चर्चा में थे। कभी देर रात जंगल में बैरियर तोडऩे तो कभी अफसर की नेकनीयती को लेकर अखबार के पन्ने रंगे रहते थे। 2007 बैच की इन महिला अफसर की शादी एक आईएएस अधिकारी के साथ हुई थी। पर दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं निभ पाया। तलाक होने के बाद महिला अफसर ने एक पूर्व सीएम में खासमखास रहे 1998 बैच के अफसर से गोवा में शादी कर ली।
दौड़ते-दौड़ते हो गया प्यार
उप्र के एक आईएएस अधिकारी हैं। वे मैराथन दौड़ के लिए जाने जाते हैं। हर सुबह उन्हें टाइट हॉफ पेंट और टीशर्ट में राजधानी के पार्क अथवा स्टेडियम में दौड़ लगाते देखा जा सकता है। इनकी एक ट्रेनर थीं। वे भी इनके साथ दौड़ती थीं। लेकिन दोनों में दौड़ते-दौड़ते कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला। और ट्रेनर से वह जीवन संगिनी बन गईं। इसी तरह एक और आईएएस अधिकारी और उनके आईपीएस पति में विवादों के बाद तलाक हुआ तो उन्होंने भी ब्याह रचा लिया। महिला आईएएस से तलाक लेने वाले 1996 बैच के अधिकारी ने भी एक मॉडल से शादी कर ली है।
सादगी की मिसाल
महोबा में कुछ माह पहले दो आईएएस अफसरों ने एडीएम कोर्ट में शादी कर सादगी की मिसाल पेश की थी। दोनों आईएएस अधिकारियों ने अपर जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में जाकर न केवल शादी का रजिस्ट्रेशन कराया बल्कि दोनों ने दहेज रहित शादी के बंधन में बंधकर समाज को सन्देश देने का काम भी किया था। ये अफसर थे असम कैडर की आईएएस प्रेरणा शर्मा और यूपी कैडर के आईएएस मृदुल चौधरी। दोनों 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ने अकादमी में एक साथ प्रशिक्षण लिया था। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। रिश्ता आगे बढऩे लगा और यूपी के महोबा में एसडीएम मृदुल चौधरी और असम के गोहाटी सचिवालय में पोस्टिड प्रेरणा शर्मा के बीच ये प्रेम सम्बन्ध विवाह के बंधन में बंध गए।
Updated on:
13 Aug 2018 03:47 pm
Published on:
13 Aug 2018 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
