22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi special trains 2024: होली पर घर जाने को नहीं मिला टिकट, तो मत होइए परेशान, यहां जानिए स्पेशल ट्रेनों की सूची

Holi special trains in up: 25 मार्च को होली का त्योहार है। ऐसे ट्रेनों में भीड़ अधिक होने की वजह से टिकट नहीं मिल रहा है। आपको होली में शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Mar 08, 2024

indian_railway.jpg

indian_railway

Holi special trains 2024: आने वाली 25 मार्च होली है। लोग होली अपने अपने घर पर मनाना चाहते हैं। ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की वजह से कई लोग घर नहीं जा पाते हैं, अगर आप भी घर जाना चाहते है तो टेंशन मत लीजिए। रेलवे कई शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है।

देश में होली या दीवाली जैसे बड़े त्योहारों पर ट्रेनों में इनती भीड़ हो जाती है कि लोगों को बहुत पेरशानी का सामना करना पड़ता है। लोग 2 महीने पहले से टिकट बुक कर लेते हैं, फिर भी टिकट कन्फर्म नहीं मिलता है। इस समस्या से बचने के लिए आप स्पेशल ट्रेनों में अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं, इसके अलावा थर्ड पार्टी से भी टिकट बुक कर सकते है। ऐसा देखा जाता है कि भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर कभी-कभी ट्रेन सीट फूल नजर आती हैं, लेकिन अन्य एप पर आपको कन्फर्म सीट दिख जाएगी। साथ ही ये भी ध्यान रखें इन ऐप से टिकट बुक करने पर आपको टिकट पर 50 से 100 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ सकते है।

1. 05115/05116 छपरा-आनंद विहार-छपरा होली विशेष ट्रेन का संचालन 20 और 28 मार्च को किया जाएगा।.0 यह ट्रेन होली विशेष 20 और 27 मार्च को छपरा से शाम 5:45 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:50 बजे बरेली आएगी।

2. 05023 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल 24 और 31 मार्च को गोरखपुर से रात 8:55 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:20 बजे बरेली आएगी।

3. 05097 टनकपुर-मदार जंक्शन होली विशेष 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को टनकपुर से शाम 6:25 बजे चलने के बाद रात 9:30 बजे बरेली जंक्शन आएगी।