16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIM Lucknow ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, 100% रहा इंटर्नशिप प्लेसमेंट

IIM Lucknow ने अपने ही सेट किए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस बार 33वें बैच का समर प्लेसमेंट (इंटरर्नशिप) 100 प्रतिशत रहा।

2 min read
Google source verification
iim

लखनऊ. आईआईएम लखनऊ ने अपने ही सेट किए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस बार 33वें बैच का समर प्लेसमेंट (इंटरर्नशिप) 100 प्रतिशत रहा। इंटर्नशिप प्लसेमेंट ड्राइव में इस बार कुल 151 डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल कंपनियों ने यहां के छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर की हैं। हालांकि, छात्रों को कितना स्टाइपेंड दिया जाएगा या कितने दिन यह प्लेसमेंट ड्राइव चली इसे आईआईएम ने इस बार गोपनीय रखा है। इस बार 459 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। पिछली बार भी आईआईएम का समर प्लेसमेंट 100% रहा था।

सेल्स व मार्केटिंग में बढ़ी डिमांड

आईआईएम लखनऊ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस बार सेल्स और मार्केटिंग की ट्रेड छात्रों की प्राथमिकता पिछली बार से भी ज्यादा रही। पिछली बार जहां 30 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट मार्केटिंग की कंपनियों में हुआ था तो वहीं इस बार यह आंकड़ा 35 प्रतिशत पहुंच गया। फाइनेंस में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार 20 प्रतिशत छात्र, जबकि इस बार 25 प्रतिशत छात्रों ने इसे चुना है। हालांकि ई-कॉमर्स और कंसल्टिंग की कंपनियों का रूझान इस बार पिछले साल के मुकाबले कम रहा। पिछली बार कंसल्टिंग में 25 प्रतिशत और ई-कॉमर्स की कंपनियों ने 15 प्रतिशत छात्रों को चुना था, जबकि इस बार दोनों में ही 5-5 प्रतिशत की गिरावट आ गई है।

459 छात्रों का प्लेसमेंट

इस बार 459 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है जो कि रिकॉर्ड है। साल 2015 में आईआईएम लखनऊ में 457 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था उस वक्त वो सबसे बड़ा बैच बताया गया था। इसके बाद पिछले साल कुल 458 छात्रों के एक साथ प्लेसमेंट हुए, जिसे देश का सबसे बड़ा बैच होने का आईआईएम ने दावा किया। अब इस बार 459 छात्रों का बैच है, जिसने तीसरी बार अपना ही रेकॉर्ड तोड़ा है।

40 कंपनियां पहली बार आईं

इस बार 151 कंपनियों में 40 कंपनियां ऐसी थीं, जो पहली बार आईआईएम आइ थीं, जिसमें 60 प्रतिशत कंपनियां सेल्स मार्केटिंग, फाईनेंस व ई-कॉमर्स से थीं। जबकि पिछली बार पहली बार आने वाली कंपनियों की संख्या 32 थी। इस बार प्लेसमेंट में शामिल हुईं मुख्य कंपनियों में बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, डाबर, कोलगेट पामोलिव, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, पीऐंडजी, आदित्य बिरला ग्रुप, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, स्टार इंडिया, वोडाफोन, अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि शामिल रहीं।

एक्सिस बैंक संग हुआ एमओयू, फीमेल स्टूडेंटस के पास सुनहरा मौका

आईआईएम लखनऊ और एक्सिस बैंक के बीच मंगलवार को एक एमओयू साइन किया गया जिसमें आईआईएम से पढ़ाई करने वाली फीमेल स्टूडेंट्स को कोर्स कंप्लीट करने के बाद सीधे एक्सिस बैंक में जॉब करने का मौका मिलेगा। आईआईएम की ओर से जारी प्रेस ब्रीफ में कहा गया है कि ये इनीशिएटिव एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा वर्मा है जिन्होंने WE LEAD नाम से इस इनीशिएटिव को शुरू किया है। इसका मकसद महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देना है और साथ ही फीमेल्स में लीडरशिप क्वालिटी व मैनेजिंग स्किल्स को बढ़ाना है।