
IIM Lucknow के निदेशक को हार्ट-अटैक, पीजीआई में भर्ती
लखनऊ. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट( IIM लखनऊ) के निदेशक प्रो. अजीत प्रसाद को दिल का दौरा पड़ने के कारण पीजीआई में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार सुबह वह एकेटीयू में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जाने वाले थे लेकिन जब वे नहीं पहुंचे तब लोगों को उनकी तबियत के बारे में जानकारी हुई। राजधानी स्थित पीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि रात प्रो. अजीत को गंभीर हालत में यहां लाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें बहुत जोर का हार्ट अटैक पड़ा है। डॉ. अमित ने बताया कि अटैक इतना तगड़ा था कि ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाया, जिसके चलते ब्रेन पर भी असर आया है। फिलहाल, उनकी हालत नाजुक बनी है। उन्होंने बताया कि जांचें हो रही हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
2015 में बने थे निदेशक
बता दें कि प्रो. अजीत प्रसाद अक्टूबर 2015 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ के डायरेक्टर नियुक्त किए गए थे। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेन कॉलेज से बीए ऑनर्स इन इकोनॉमिक्स, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए इन थ्योरीटिकल स्टैक्टिक्स एंड एकोनोमेट्रिक्स की पढ़ाई की है। इसके बाद आईएमआई दिल्ली से पीजीडीएम इन इंटरनेशनल बिजनेस, पटना यूनिवर्सिटी से एप्लाइड एकोनोमेट्रिक्स से पीएचडी, साथ ही लंदन स्कूल और इकोनॉमिक्स से एमएससी इन सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट की पढ़ाई की है। उन्होंने प्लानिंग कमिशन में पांच साल, दो साल एसबीआई में, तीन साल इस्कैप में काम करने के अलावा उन्हें विभिन्न संस्थाओं में 17 साल से ज्यादा के एकेडमिक क्षेत्र का भी अनुभव है।
जूनियर डॉक्टर ने तोड़ा दम
शनिवार को खुदकुशी की कोशिश करने वाली केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर (जेआर थर्ड) डॉ. मनीषा ने सोमवार को दम तोड़ दिया। ट्रामा सेंटर की वेंटिलेटर यूनिट में भर्ती मनीषा के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मामले में जूनियर डॉक्टर की बहन ने ट्रामा सर्जरी विभाग में कार्यरत जूनियर डाक्टर उधम सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट वजीरगंज थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Published on:
15 Oct 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
