Rain‌fall Alert: यूपी में IMD ने अगले 4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में घनघोर बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
Rainfall Alert: यूपी में IMD यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में नॉन स्टॉप बारिश, आकाशीय बिजली और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में घनघोर बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। IMD ने अपने संदेश में कहा है कि इस दौरान बेवजह घरों से ना निकलें।
इस दौरान प्रदेश के बनारस में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को गोंडा सहित कई स्थानों पर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मानसून के सक्रिय होने से पूरे यूपी में बारिश का दौर शुरू है। कुछ जिलों में बारिश आफत बनकर आई है। मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सलाह दिया है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले। जर्जर मकानों में ना रहे। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक रुक जाएं।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, मथुरा, आगरा और इसके आसपास अगले 3 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है।