
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में माॅनसून जल्द ही मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने की खबर से प्रदेश में किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD का पूर्वानुमान है कि 27 जुलाई तक एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होगा और पूर्वांचल से लेकर पश्चिम यूपी तक भारी बारिश देखने को मिल सकेगी। 27 जुलाई तक यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, लखनऊ और कानपुर के साथ-साथ 18 शहरों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान तेज हवा के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी के मुजफ्फनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका भी जताई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
Updated on:
24 Oct 2024 05:02 pm
Published on:
24 Jul 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
