17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Forecast: उमस भरी गर्मी से यूपी बेहाल, 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, क्या है IMD का नया अलर्ट?

UP Weather Forecast: उमस भरी गर्मी से परेशान यूपी के लोगों के लिए IMD ने थोड़ी राहत भरी सूचना दी है। विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है। कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jul 24, 2024

UP Weather Forecast

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में माॅनसून जल्द ही मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने की खबर से प्रदेश में किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं।

18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD का पूर्वानुमान है कि 27 जुलाई तक एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होगा और पूर्वांचल से लेकर पश्चिम यूपी तक भारी बारिश देखने को मिल सकेगी। 27 जुलाई तक यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, लखनऊ और कानपुर के साथ-साथ 18 शहरों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान तेज हवा के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: कैदी को ताजमहल घुमा रही पुलिस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

अगले 24 घंटे इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी के मुजफ्फनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका भी जताई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।