30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी में 11 सितंबर को भी होगी मूसलाधार बारिश, 4 दिन का अलर्ट जारी

Rain Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 10 सितंबर को यूपी के विभिन्न जिलों में बादल मेहरबान रहे। इसके साथ ही 11 सितंबर को भी यूपी में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Sep 10, 2023

Rajasthan Weather Update Today Rain IMD Weather Forecast alert Monsoon Update

UP Weather Update

Rain Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 10 सितंबर को यूपी के विभिन्न जिलों में बादल मेहरबान रहे। इसके साथ ही 11 सितंबर को भी यूपी में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अन्य राज्यों में भी बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने की बात कही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 10 और 11 सितंबर को मूसलाधार बारिश होने जा रही है, जबकि नॉर्थईस्ट इंडिया में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बरसात होगी। इसके अलावा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में 12 सितंबर से भारी बारिश होगी।


मौसम विभाग के अनुसार एक मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, रायसेन, उमरिया, अंबिकापुर, जमशेदपुर और दीघा से होकर गुजर रही है। वही ट्रफ फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी तक जा रही है। जो औसत समुद्र तल से 2.1 किमी ऊपर तक फैली है। दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण अब मध्य मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है। जो समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। ईस्ट वेस्ट शियर जोन समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर के बीच 21 डिग्री उत्तर में लगभग अक्षांश पर चलता है। यह सिस्टम में यूपी में बारिश के लिए जिम्मेदार हैं।

बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के महोबा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, कानपुर नगर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखीमपुर खीरी, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, अचानक तेज हवाएं चलने के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी रहने की आशंका है। सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर में 10 और 11 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है।