15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Warning: इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर, भारी बर्फबारी की चेतावनी

IMD Warning आईएमडी ने राज्य में जल्द ही बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश नहीं होने से राज्य में सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में ठंड चरम पर पहुंच सकती है। साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 05, 2024

IMD has issued a rain alert on December 8 and 9

आईएमडी ने आठ और नौ दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है

IMD Warning: बारिश और बर्फबारी का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। आईएमडी ने उत्तराखंड में जल्द ही बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने आठ और नौ दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश और 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश में अक्तूबर, नवंबर में बारिश नहीं होने तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। पर्वतीय इलाकों में सुबह पाले की सफेद चादर बिछ रही है। लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य बना हुआ है।

पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक आठ और नौ दिसंबर को राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना है और 2500 मीटर ऊंचाई से ऊपर बारिश हो सकती है।  मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि आठ व नौ दिसंबर को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। इस से प्रदेशभर में हल्की बारिश व 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके बाद अगले तीन से चार दिन में तापमान में दो-चार डिग्री की कमी आने से ठंड बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- पत्रकारों को पीटने दौड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने उकसाया