
यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदला हुआ है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 24 घंटे में मुजफ्फरनगर, संभल, बिजनौर, लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में बरसात ने पारा गिरा दिया है। इसी बीच मुजफ्फरनगर यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा।
यूपी में कब रुकेगी बारिश?
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दो दिसंबर के बाद बारिश का सिलसिला थम जाएगा। इसके साथ ही, कोहरे का कहर शुरू हो जाएगा, जिसकी वजह से ठंड पड़ेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मुजफ्फरनगर में सबसे कम 10.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान, मेरठ में 10.8℃, नजीबाबाद में 11.0℃, बरेली में 11.8℃, कानपुर सिटी में 12.4℃, शाहजहांपुर में 14.2℃, गाजीपुर में 14.0℃, अयोध्या में 13.0℃, फुरसतगंज में 13.6℃, वाराणसी बीएचयू में 14.9℃, बहराइच में 13.0℃, लखीमपुर खीरी और गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 16.0℃ रहा।
आज इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज 30 नवंबर को प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में एक दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी तरह पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।
Updated on:
30 Nov 2023 09:01 am
Published on:
30 Nov 2023 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
