
दीवाली-छठ पर पटना और कटिहार के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेंने
दीवाली और छठ के महापर्व के अवसर पर यदि आप घर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे ने इन दोनों त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पटना और कटिहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जिसके तहत यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए पंजाब से बिहार तक दो स्पेशल ट्रेने चलेंगी। दिवाली के अगले दिन फिरोजपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। बता दें कि ट्रेन (04678) फिरोजपुर से 25 और 28 अक्टूबर को पटना जाएगी। जबकि पटना से ट्रेन (04677) 26 और 29 अक्टूबर को फिरोजपुर रवाना होगी। वहीं धनतेरस पर यानी 22 अक्टूबर को अमृतसर से ट्रेन (04680) रवाना होगी। वापसी में कटिहार से ट्रेन (04679) 23 व 28 अक्टूबर को रवाना होगी।
लालकुंआ-काशीपुर पुल की मरम्मत का काम जारी
भारतीय रेलवे के सीनियर डीसीएम का कहना है कि दिवाली व छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड फेस्टविल ट्रेनें चला रहा है। दरअसल, लालकुंआ-काशीपुर के बीच पुल की मरम्मत का काम चल रहा है। जिसे पूरा होने में अभी एक सप्ताह लगेगा। ऐसे में पुल की मरम्मत होने तक मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन को 19 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है। इसी तरह से इसी तरह लालकुंआ से अमृतसर व आनंद विहार के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें अब काशीपुर तक आएगी और वहीं से चलेगी।
दो एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें अब काशीपुर से चलेंगी
बता दें कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लालकुंआ-काशीपुर के बीच पुल पर रेलवे ट्रैक की मिट्टी खिसक गई है, जिसके चलते ट्रेन के संचालन को रोका गया है। सुधार होने तक रेल संचालन का काम रुका रहेगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन को 19 तक रद्द किया गया है। दो एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें अब काशीपुर से चलेंगी। काशीपुर-कासगंज (05335-36), लालकुंआ-आनंद विहार (15059-60) ट्रेन को 18 अक्टूबर व लालकुंआ से अमृतसर (14615-16) एक्सप्रेस ट्रेन को 15 तक काशीपुर से चलाया जाएगा।
Updated on:
14 Oct 2022 02:31 pm
Published on:
14 Oct 2022 02:28 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
