
पहले टी-20 मुकाबले के लिए तैयार इकाना, जानें मैदान में क्या-क्या लाने की नहीं होगी परमिशन
लखनऊ. राजधानी के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार होने वाले टी-20 मैच के लिए भारत व वेस्टइंडीज की टीमें लखनऊ पहुंच गई। राजधानी स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर 12.15 बजे दोनों टीमें पहुंचीं। इस दौरान लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी संख्या में फैंस भी मौजूद रहे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट लखनऊ की इस मेहमाननवाजी से बेहद खुश दिखे। टीम इंडिया होटल हयात में ठहरी है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम के लिए होटल ताज में ठहरने की व्यवस्था है। मैच के दौरान क्या-क्या स्टेडियम में लाया जा सकता है इसको लेकर दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी हुई हैं-
मोबाइल को लेकर हुआ कन्फ्यजून
इन गाइडलाइंस में लिखा है बैग, बाहर का खाना, शराब की बोतल, लाइटर या माचिस, तम्बाकू, गुटखा, फायरआर्म्स, टिफ़िन, सिगरेट/बीड़ी, कैन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, जवालानशील प्रदार्थ, मेटल कंटेनर्स, मोबाइल, कैमरा या किसी भी तरह के ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग वस्तुएं, सेल्फी स्टिक, लैपटॉप और तो और सिक्के ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में दर्शकों में मोबाइल फोन ले जाने को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो गया है। बीसीसीआई के किसी अधिकारी से इसको लेकर संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि डीएम लखनऊ कौशल राज शर्मा ने कहा है कि मोबाइल फोन लाने की परमिशन रहेगी।
स्टेडियम के बारे में
इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम 77 एकड़ में शहीद पथ के किनारे बना है जिसमें पचास हजार दर्शक एकसाथ क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते है। फ्लड लाइट की व्यवस्था स्टेडियम में मौजूद है। पिच बनाने के लिए महाराष्ट्र और ओडिसा (उड़ीसा) से मिट्टी मंगाई गई थी। स्टेडियम को इकाना स्पोर्टस कंपनी ने बनाया है। ग्राउंड 90 मीटर का सर्किलनुमा है। इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए स्टेडियम की क्षमता लगभग 50 हजार है।
इकाना की ये है खासियत
-लगभग 50 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम को यूपी में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम माना जा रहा है
-फ्लड लाइट्स होने के कारण यहां डे-नाइट मुकाबला भी संभव है।
- इकाना को मैच मिलने का कारण लखनऊ की सुविधाएं भी हैं। राजधानी में एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल समेत तमाम ऐसी सुविधाएं जिससे मैच का आयोजन आसानी से हो जाता है।
नवाबी फूड का उठाएंगे लुत्फ
होटल में वेस्टइंडीज की टीम के लिए कैरेबियन फूड की व्यवस्था है। इसके लिए वहां पर तैनात कांटीनेंटल शेफ उनका विशेष इंतजाम करेंगे। इसके अलावा उनके लिए लखनवी जायके का भी विशेष इंतजाम किया जाएगा। कैरेबियन फूड में फ्लोरिबन रिब्स विद ब्लेक आइड पी, ट्रॉपिकल फिस्टा स्टीक, कुबन ब्लैक बीन सूप, जमाइकन जर्क चिकन, जर्क मैरियेंटेड चिकन, कैरेबियन टोफू विद ब्लैक बीन राइस, कुबन पुल्ड पोर्क सैंडविच समेत लंबी डिशेज की लिस्ट शामिल हैं.एक खास फूड जो टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के लिए तैयार होगा वो है नवाबी फूड। होटल ताज में टीम इंडिया के लिए तय फूड ही दिया जाएगा, लेकिन यहां पर भी लखनवी चिकन भी परोसा जाएगा। इसके अलाव टुंडे कबाब, बिरयानी समेत लखनऊ की तमाम टेस्टी डिशेज उपलब्ध होंगी। बता दें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत तमाम खिलाड़ियों की पसंद नपसंद का भी खास ख्याल यहां रखा जाएगा।
स्टेडियम तैयार
इस टी-20 मैच के लिए इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम और आस-पास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। साथ ही पूरा स्टेडियम सीसीटीवी की जद में होगा। सुरक्षा के मद्देनजर करीब दो किमी दूर पार्किग बनाई गई है। मैच के तीन दिन पहले से ही शहर के सभी इंट्री व एक्जिट प्वाइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिनके पास टिकट या पास नहीं होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मैच के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी। स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर शख्स को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा. इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों द्वारा सभी की तलाशी ली जाएगी। एसएसपी ने बताया कि स्टेडियम के दो किलोमीटर की परिधि में 25 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं। इन्हीं पार्किंग में वाहन खड़ा करने की अनुमति रहेगी। पार्किंग स्थल से स्टेडियम के बाहरी गेट तक फेरी बसों का संचालन किया जाएगा।
स्टेडियम तक चलेंगी 50 सिटी बसें
मुकाबले के दिन शहर के कई इलाकों से स्टेडियम के लिए करीब 50 सिटी बसें भी चलाई जाएंगी। दो बसें बाराबंकी से चलेंगी, जबकि बाकी चारबाग, एयरपोर्ट तिराहा, मुंशीपुलिया, बीकेटी, मड़ियांव, तेलीबाग स्थित शनि मंदिर, हजरतगंज, अलीगंज, कपूरथला और अवध अस्पताल चौराहे से चलेंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरिफ सकलैन ने बताया कि बसों के रूट का सर्वे जल्द ही पूरा हो जाएगा। स्टेडियम के पास कई ओला-उबर पॉइंट भी बनाए जाएंगे। सभी पॉइंट अर्जुनगंज चौराहे की तरफ होंगे। मैच देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों के ओला-उबर से ही स्टेडियम तक आने के आसार हैं। ये गेट हर टिकट का बारकोड स्कैन होने के बाद खुलेंगे और फिर बंद हो जाएंगे। पूरे स्टेडियम में ऐसे 65 गेट लगाए गए हैं। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि इसके अलावा हर एंट्री व एक्जिट पॉइंट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
Published on:
05 Nov 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
