
भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मैच के दिन इकाना पहुंचने का ये रहेगा रूट, जानें कहां होगी पार्किंग
लखनऊ. आगामी 6 नवंबर को राजधानी के इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत-वेस्टइंडीज के टी-20 मैच की तैयारियां तेज चल रही हैं। इस दौरान स्टेडियम के आसपास 18 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। 6 पार्किंग स्थल स्टेडियम के बाहर वाली सड़क के आस-पास होंगे, जबकि बाकी 12 पार्किंग स्थल सुशांत गोल्फ सिटी में बनाने पर विचार चल रहा है। वीवीआईपी किस रूट से स्टे़डियम जाएंगे इसकी रूप रेखा भी लगभग तैयार हो गई है।
ऐसे जाएगी क्रिकेट टीम/ वीवीआईपी
अलग अलग रूट से ऐसे जाएंगे दर्शक
तैयार हुआ रूट मैप
एक रूट मैप पत्रिका को मिला है जिसमें वीवीआईपी व सामान्य दर्शक स्टे़डियम कैसे जाएंगे इसका जिक्र है। शहीद पद स्थित इकाना स्टेडियम जाने के लिए फैजाबाद रोड, गोमतीनगर, कैंड, अर्जुनगंज रोड, कानपुर रोड व सुल्तानपुर रोड की ओर से रास्ता है। इन सभी मार्गों के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पार्किंग स्थल से स्टेडियम के दो किमी के दायरे में बनाए जाएंगे। जो पार्किंग स्थल सबसे दूर होगा, वहां से दर्शकों को बस से स्टेडियम तक लाया जाएगा। इकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने बताया कि स्टेडियम में सीमित गाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम में तीन पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जहां 650 गाड़िया खड़ी हो सकेंगी।
स्टेडियम तक चलेंगी 50 सिटी बसें
मुकाबले के दिन शहर के कई इलाकों से स्टेडियम के लिए करीब 50 सिटी बसें भी चलाई जाएंगी। दो बसें बाराबंकी से चलेंगी, जबकि बाकी चारबाग, एयरपोर्ट तिराहा, मुंशीपुलिया, बीकेटी, मड़ियांव, तेलीबाग स्थित शनि मंदिर, हजरतगंज, अलीगंज, कपूरथला और अवध अस्पताल चौराहे से चलेंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरिफ सकलैन ने बताया कि बसों के रूट का सर्वे जल्द ही पूरा हो जाएगा।
बनेंगे कई ओला-उबर पॉइंट
ओला-उबर से भी जा सकेंगे
सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम के पास कई ओला-उबर पॉइंट भी बनाए जाएंगे। सभी पॉइंट अर्जुनगंज चौराहे की तरफ होंगे। मैच देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों के ओला-उबर से ही स्टेडियम तक आने के आसार हैं। ये गेट हर टिकट का बारकोड स्कैन होने के बाद खुलेंगे और फिर बंद हो जाएंगे। पूरे स्टेडियम में ऐसे 65 गेट लगाए गए हैं। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि इसके अलावा हर एंट्री व एक्जिट पॉइंट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
सीएम और गवर्नर भी जाएंगे मैच देखने
डीएम ने स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर अपने शिविर कार्यालय में कई विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से हर एंट्री पॉइंट पर टर्नस्टाइल गेट लगाए गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम के भीतर और बाहर चारों तरफ सीसीटीवीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दर्शकों की सहूलियत के लिए स्टेडियम में कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है, जिसका नंबर जल्द जारी किया जाएगा।
Updated on:
02 Nov 2018 07:18 pm
Published on:
02 Nov 2018 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
