8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी हुआ मिराज का टायर वापस मिला, युवक ने कहा- ट्रक का पहिया समझकर ले गया था

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पद पर प्राइवेट ट्रेलर से फाइटर जेट मिराज का चोरी हुआ एक पहिया मिल गया है। जिन लोगों ने इस पहिये को चुराया था, उन्होंने ही इसे वापस लौटाया है। युवकों का कहना है कि वह इसे टायर का पहिया समझकर ले गए थे।

2 min read
Google source verification
Indian Air Force Fighter Jet Mirzaj Lost Wheel Recovered

Indian Air Force Fighter Jet Mirzaj Lost Wheel Recovered

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पद पर प्राइवेट ट्रेलर से फाइटर जेट मिराज का चोरी हुआ एक पहिया मिल गया है। जिन लोगों ने इस पहिये को चुराया था, उन्होंने ही इसे वापस लौटाया है। युवकों का कहना है कि वह इसे टायर का पहिया समझकर ले गए थे। उन्हें नहीं पता था कि यह मिराज का पहिया है। टायर लौटाने वाले युवकों का नाम हिमांशु और दीपराज है। हालांकि, टायर मिलने के बाद अभी भी आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस मामले में लखनऊ के आशियाना थाने में ट्रक ड्राइवर हेम सिंह रावत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

न्यूज में देखने पर पता चला मिराज का पहिया है

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बयान जारी कर चोरी हुए टायर के मिलने की पुष्टि की गई है। बयान जारी कर बताया गया है कि बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर इस टायर को दो युवकों ने अधिकारियों को सौंप दिया है। ये टायर शहीद पथ के किनारे से चोरी हो गया था। इस मामले में एक दिसंबर को केस दर्ज किया गया था। टायर ले जाने वाले दीपराज और हिमांशु ने बताया कि 26 नवंबर की रात 10:30 से 10:45 के बीच शहीद पथ पर एक टायर मिला था, जिसे वो लोग ट्रक का टायर समझकर घर ले आए थे। बाद में न्यूज देखने पर पता लगा कि मिराज का पहिया चोरी हो गया है। न्यूज में शहीद पद की घटना बताई गई थी। उन्हें पता लगा कि जिस पहिये को वह लाए हैं, वही मिराज का पहिया है। जिसके बाद दोनों ने इस टायर को वायुसेना को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: बीएससी के छात्रों ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: शादी में गई 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मुंह पर टेप चिपकाकर जंगल में फेंका