शादी में गई 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मुंह पर टेप चिपकाकर जंगल में फेंका
लखनऊPublished: Dec 04, 2021 10:53:50 am
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा गांव में सात साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। बच्ची के पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही उसके साथ यह दरिंदगी की। आरोपी ने उसका मुंह टेप से चिपकाकर वाडे खेड़ा गांव में जंगल में फेंक दिया।


Seven Year Old Molested and Thrown in Jungle Face Sealed with Tape
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा गांव में सात साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। बच्ची के पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही उसके साथ यह दरिंदगी की। आरोपी ने उसका मुंह टेप से चिपकाकर वाडे खेड़ा गांव में जंगल में फेंक दिया। शुक्रवार को बच्ची बदहवास हालत में मिली तो उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। उसने अपने परिवार वालों को सारी बात बताई। पुलिस के मुताबिक बच्ची के चेहरे पर खरोच और मारपीट के निशान है। वारदात के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।