
ऋषि सिंह और उनके दोस्त शिवांस श्रीवास्तव, अविराज तिवारी और हर्षवर्धन वर्मा
पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो "इंडियन आइडल सीजन 13" को अपना विनर मिल गया है। अयोध्या के ऋषि सिंह सीजन 13 के विजेता चुन लिए गए हैं। ऋषि को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का चेक और एक मारुति कार दी गई है। ऋषि न केवल अयोध्या बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। आइए जानते है ऋषि से जुड़ी कुछ बातें।
ऋषि से जब पूछा गया कि क्या उनका कोई और सपना है? जो वो पूरा करना चाहते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें अरिजीत सिंह से मिलना है। वह उनके बहुत बड़े फैन हैं। विनर ने आगे अपनी जर्नी के बारे में भी बताया।
अपने सिंगिंग पैशन को पढ़ाई के साथ आगे बढ़ाया
ऋषि ने कहा, “मैं अयोध्या में पला-बढ़ा हूं और मैंने 12वीं ह्यूमैनिटीज से की है। मुझे साइंस और कॉमर्स नहीं पसंद था। मेरी प्राथमिकता शुरू से ही म्यूजिक थी। इसलिए मैंने इसी स्ट्रीम को चुना। मैंने अपने सिंगिंग पैशन को पढ़ाई के साथ आगे बढ़ाया है।”
एक बार इंडियन आइडल की सेट पर ऋषि के 3 दोस्त अयोध्या से आए। शिवांस श्रीवास्तव, अविराज तिवारी और हर्षवर्धन वर्मा इन तीनों से आदित्य नारायण ने पूछा कि ऋषि को कैसे लड़की पसंद है? तो उन्होंने बताया, लड़की सीधी हो, संस्कारी हो और खाना बनाने आता हो। क्योंकि हम लोगों को हलवा बहुत पसंद है। हमारी जो भाभी हो वो हलवा खिला सके।”
शो को जीतना उनके लिए की बहुत मेहनत
ऋषि से इस जीत पर जब पूछा गया कि उन्हें कैसे लग रहा है तो उन्होंने बताया, “जब उनके नाम की घोषणा हुई तो वह अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे। क्योंकि इंडियन आइडल जैसे शो को जीतना उनके लिए बड़ी बात थी। साथ ही इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की थी।”
Published on:
03 Apr 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
