
रेलवे ने 90 हजार पदों पर खोला भर्ती का पिटारा, 9 अगस्त से पहले चरण की परीक्षा
लखनऊ. भारतीय रेलवे में नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने अपनी सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा की तारीख का एेलान कर दिया है। 90 हजार पदों की ये भर्ती परीक्षा 9 अगस्त से शुरू होगी। अगर आप सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो पूरी तैयारी कर लिजिए। बता दें कि रेलवे की यह ऑनलाइन परीक्षा देश के सभी प्रमुख नगरों में आयोजित की जा रही है। पहले चरण में असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के 26502 पदों की परीक्षा होगी।
26 जुलाई को मिलेगी आपको ये जानकारी
अभ्यर्थी 26 जुलाई से जान सकेंगे कि उनकी ऑनलाइन परीक्षा किस शहर में होगी। हालांकि परीक्षार्थी अपने ई-कॉल लेटर परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व ही डाउनलोड कर सकेंगे। यानी की नौ अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा के ई-कॉल लेटर पांच अगस्त को ही डाउनलोड किए जा सकेंगे।
तीन पॉलियों में होगी परीक्षा
अभी रेलवे की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा होगी। ग्रुप डी के भर्ती पदों की परीक्षा की तिथि अभी बोर्ड ने जारी नहीं की है। परीक्षा तीन पॉलियों में होगी।
याद रखें ये बातें
-ऑनलाइन परीक्षा 60 मिनट की होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को 20 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय
-परीक्षार्थियों को कुल 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे
-हर एक प्रश्न के चार उत्तर होंगे। उसमें से एक ही जवाब होगा सही।
-गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट दिए जाने का रहेगा प्रावधान।
26 जुलाई को डाउनलोड कर सकेंगे अपने पास
नौ अगस्त से शुरू हो रही इस परीक्षा के लिए संबंधित अभ्यर्थी 26 जुलाई से अपने पास डाउनलोड कर सकेंगे। ताकि वे अपने रिजर्वेशन करवा सकें। इसके माध्यम से उन्हें सिर्फ शहर की और परीक्षा शिफ्ट की ही जानकारी मिलेगी। उनके हिसाब से वे अपनी तैयारी करें।
Updated on:
23 Jul 2018 04:26 pm
Published on:
23 Jul 2018 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
