
Indian Railway Symbolic Photo of One Station One Product
One Station One Product Scheme रेलवे की इस योजना को उत्तर रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों पर लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन अभी इसे सिर्फ 12 स्टेशनों पर ही शुरू किया जा रहा है। अभी तक ये योजना वाराणसी स्टेशन पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी। वाराणसी की प्रसिद्ध काष्ठ कला की अनुपम कृति काष्ठ निर्मित खिलौनों यानी लकड़ी से बनें खिलौने को वाराणसी जं. रेलवे स्टेशन के लिए चयनित किया गया है। यहाँ से अच्छा रिस्पोंस मिलने के बाद अब इसे बढ़ाकर अन्य जिलों में भी शुरू किया जा रहा है।
देखें किस स्टेशन पर क्या मिलेगा, 11 अन्य स्टेशनों का चुनाव
"एक स्टेशन एक उत्पाद" पायलट प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अन्य 11 नामित स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया है। जिसमें लखनऊ की चिकनकारी, प्रतापगढ़ का आँवला उत्पाद, अयोध्या कैंट पर गुड़ से बनें उत्पाद, उन्नाव पर चमड़ा उत्पाद, सुल्तानपुर पर मूंज के उत्पाद, रायबरेली में काष्ठ शिल्प उत्पाद, जौनपुर स्टेशन पर ऊनी कारपेट, बाराबंकी स्टेशन पर टेक्सटाइल उत्पाद, भदोही स्टेशन पर कारपेट उत्पाद, अमेठी स्टेशन पर मूंज उत्पाद एवं अयोध्या स्टेशन पर गुड़ के उत्पाद के स्टाल लगाकर बेचा जाएगा। इस प्रकार इन 11 स्टेशनों पर इस पायलट प्रोजेक्ट के आरम्भ के बाद मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी सहित कुल 12 स्टेशनों पर यह पायलट प्रोजेक्ट लागू हो जाएगा।
कौन लगा सकता है स्टाल कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
इस प्रोजेक्ट में स्टॉल लगाने के लिए एक विक्रेता को 15 दिन का समय दिया जाएगा तथा 15 दिन बाद किसी अन्य विक्रेता को अवसर दिया जाएगा। 15 दिन के लिए टोकन के रूप में विक्रेता से मात्र 1000 शुल्क लिया जाएगा। एक स्टेशन पर एक से अधिक स्टाल लगाने वाले यदि आते हैं तो ऐसे में लाटरी द्वारा विक्रेता का चयन किया जाएगा।
Updated on:
24 Jun 2022 03:48 pm
Published on:
24 Jun 2022 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
