
लखनऊ. बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। Indian Railway जल्द ही संरक्षा वर्ग (Railway Safety Board) एक लाख पदों पर भर्तियां शुरू करेगा। साथ ही भारतीय रेलवे उन 35 हजार पदों को भी भरेगा, जिन पर दो साल पहले रोक लगा दी गई थी। देश में लगातार हो रहे रेल हादसों को रोकने के लिए रेलवे संरक्षा वर्ग में एक लाख नियुक्तियां करेगा। इनमें 65 हजार भर्तियां ग्रुप डी के पदों पर होगी, जिसे रेलवे भर्ती सेल आयोजित करेगा।
शुक्रवार को Railway Recruitment Board ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि भारतीय रेलवे संरक्षा वर्ग में एक लाख नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही रेलवे की उत्पादन इकाइयों और कारखानों में हेल्पर एवं खलासी समेत कई पदों को अप्रेंटिसशीप के जरिए भी भरा जाएगा। बता दें कि Railway Safety Board के करीब डेढ़ लाख पद रिक्त हैं, जिन्हें भरने के लिए रेलवे भर्ती सेल और रेलवे भर्ती बोर्ड को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
रेलवे भर्ती सेल ग्रुप डी के 65 हजार पदों पर भर्ती करेगा, वहीं रेलवे भर्ती बोर्ड सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन समेत कई कैटेगरी में 35 हजार पदों पर नियुक्तियां करेगा। ऐसे ही अप्रेंटिसशीप के जरिए रेलवे की उत्पादन इकाइयों और कारखानों में हेल्पर एवं खलासी समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
35 हजार भर्तियों पर लगी रोक हटी
Bhartiya Railway के जारी आदेश में बताया गया है कि दो साल पहले 35 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था। बस अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी बाकी थी, तभी इस पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब दो साल बाद रेलवे ने उन 35 हजार भर्तियों पर लगी रोक हटा ली है।
इसलिए लिया फैसला
देश में लगातार बढ़ रहे रेल हादसों के बाद पिछले दिनों ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन किया था। फेडरेशन ने कहा था कि देश में लगातार रेल हादसे बढ़ रहे हैं। इसलिए संरक्षा कोटि में रिक्त पदों को भरा जाए, ताकि वर्तमान में तैनात कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़ सके।
Updated on:
22 Aug 2017 04:11 pm
Published on:
06 Aug 2017 01:23 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
