30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली और छठ को लेकर रेलवे ने किये विशेष इंतजाम

लखनऊ मण्डल में उत्तर रेलवे और अन्य क्षेत्रीय रेलवे के सहयोग से कुल 32 जोड़े विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Oct 19, 2017

Lucknow Railway News

लखनऊ. दीपावली और छठ पर ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मण्डल के वाराणसी, अयोध्या, फैज़ाबाद, सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रयाग व अन्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़-भाड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम के लिए डीआरएम ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि त्यौहारों के दौरान रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने विशेष व्यवस्थायें की है।

विशेष ट्रेनों का संचालन

डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि त्यौहारों के दौरान लखनऊ मण्डल में उत्तर रेलवे और अन्य क्षेत्रीय रेलवे के सहयोग से कुल 32 जोड़े विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है । इसके अलावा रेलवे ने कई नियमित रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर उनकी क्षमता में वृद्धि की है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ एवं वाणिज्य निरीक्षकों की विशेष ड्यूटी लगाई गई हैं। यात्रियों को आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए विशेष टीम बनाई गयी है। यह टीम टिकट दलालों पर भी शिकंजा कसेगी।

अफसरों की रहेगी तैनाती

डीआरएम ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई अन्य तरह के प्रबंध भी किये गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुट-ओवर-ब्रिजों पर टिकट चेकिंग कर्मचारियों की तैनाती के इंतजाम किए गए हैं। दलालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सुरक्षा और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीमें बनाई गयी हैं।
रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर ज्वलनशील पदार्थों के लाने और ले जाने की जाँच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से बार-बार उदघोषणा कराई जा रही है। पीने के पानी, प्रतीक्षालयों व अन्य यात्री यात्री सुविधाओं को संतोषजनक बनाने के लिए विशेष प्रबंध किया गया है।किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए गहन चिकित्सा व्यवस्थाएँ की गई हैं। रेलवे स्टेशनों तथा यात्री रेलगाडियों में गार्ड और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। रेलवे अस्पतालों और चिकित्सा इकाईयों तथा आस-पास के सरकारी, निजी चिकित्सकों की सूची भी उपलब्ध है। दीपावली से छठ पूजा अवकाश के दौरान बड़े स्टेशनों पर वरिष्ठ रेल अफसरों की तैनाती रहेगी।

अतिरिक्त बुकिंग काउंटर

इसके अलावा जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त बुकिंग व आरक्षण काउंटर भी खोले गए हैं। लखनऊ मण्डल द्वारा की गई विशेष व्यवस्था और यात्री सुविधाओं, विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था, अतिरिक्त डिब्बों को लगाए जाने की जानकारी विभिन्न माध्यमों से रेल यात्रियों तक पहुंचाई जा रही है। स्टेशनों पर वरिष्ठ रेलयात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयरों की व्यवस्था की गई है। कुलियों द्वारा निर्धारित दर से अधिक रकम वसूलने जैसी शिकायतों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है ।