15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर करना है सफर तो इन ‘होली स्पेशल ट्रेनों’ में बुक कराएं सीट, आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन

Holi special train: रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे 13 मार्च से होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 04530 ट्रेन 13 से 20 मार्च तक हर रविवार व बुधवार को बठिडा से रात 9:05 पर चलकर अगली दोपहर 12:00 बजे लखनऊ के रास्ते होते हुए शाम 5:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या जीरो 04529 ट्रेन 14 से 21 मार्च तक हर सोमवार व गुरुवार को वाराणसी से रात 9:00 बजे चलकर 2:00 बजे लखनऊ के रास्ते शाम 7:10 पर बठिंडा पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 05, 2022

train_1.jpg

Holi special train: आगामी होली के त्यौहार के मौके पर अगर आप ट्रेन से सफर करने की योजना तैयार कर रहे हैं लेकिन आपको कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। बताते चलें होली के मौके पर भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा कर आप होली के मौके पर आसानी से अपने घर जा सकते हैं।

कई रूटों पर चलेंगे स्पेशल ट्रेनें

होली के मौके पर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में नौकरी करने वाले लोग यूपी बिहार के जिलों में त्यौहार मनाने के लिए आते हैं। ऐसे में ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है। यात्रियों को होली के मौके पर राहत पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस बार भी होली के मौके पर यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है। जिन ट्रेनों में सीटें खाली हैं इन ट्रेनों में टिकट बुक करा कर आप होली में आसानी से अपने घर पहुंच सकते हैं और परिवार के साथ होली मना सकते हैं।

ये हैं होली स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे 13 मार्च से होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 04530 ट्रेन 13 से 20 मार्च तक हर रविवार व बुधवार को बठिडा से रात 9:05 पर चलकर अगली दोपहर 12:00 बजे लखनऊ के रास्ते होते हुए शाम 5:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या जीरो 04529 ट्रेन 14 से 21 मार्च तक हर सोमवार व गुरुवार को वाराणसी से रात 9:00 बजे चलकर 2:00 बजे लखनऊ के रास्ते शाम 7:10 पर बठिंडा पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: पहले प्रेमी की पत्नी की हत्या के लिए बनाया दूसरा प्रेमी, खून से मांग भर के प्रेमी ने खाई कसम, फिल्मों सी है ये रियल प्रेम कहानी

गाड़ी संख्या 04052 ट्रेन 11 से 20 मार्च तक हर शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार से रात 11:00 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से गाड़ी संख्या 04051 ट्रेन 12 से 21 मार्च तक हर शनिवार व सोमवार को वाराणसी से शाम 6:30 बजे चलकर रात 12:30 बजे लखनऊ के रास्ते आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, चंदौली, लखनऊ और सुल्तानपुर पर रुकेगी। ‌ वहीं गाड़ी संख्या 04518 ट्रेन 10 से 17 मार्च तक चंडीगढ़ से रात 11:15 पर चलकर अगली दोपहर 12:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 6:20 पर गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04519, 11 से 18 मार्च तक गोरखपुर से रात 10:00 बजे चलकर सुबह 3:00 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 2:10 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।

ये भी पढें: toll tax rate: टोल प्लाजा पर करना होगा ज्यादा भुगतान, चुनाव बाद जारी होंगी नई दरें, महंगा होगा सफर