21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : भारी बारिश के लिए हो जाएं तैयार, इन 8 राज्यों के लिए IMD ने की भविष्यवाणी

देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
48 घण्टे में बदलेगा मौसम

48 घण्टे में बदलेगा मौसम

India Weather Today : देश के कई राज्यों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 अगस्त तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण राज्‍य के मुख्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। कई नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्‍य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

यूपी, उत्तराखंड में होगी बारिश

यूपी और उत्तराखंड में भी आने वाले दिन में बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने 25 अगस्त को उत्तराखंड के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा, सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम/छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

पूर्वी भारत के कई राज्यो में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने 24-26 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा और 24 और 25 अगस्त, 2023 को झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके अलावा 25 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना भी जताई है।