
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और हवाई यात्रा करना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अच्छी है। आप बेहद कम सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं। ये ऑफर इंडिगो अपनी 15वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए पेश कर रहा है। इस ऑफर के तहत आप बहुत ही कम पैसे में हवाई यात्रा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
915 रुपए में कर सकते हैं हवाई यात्रा
इंडिगो ने इस ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा है कि इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 915 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं। यात्री 1 सितंबर, 2021 से 26 मार्च 2022 के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
15वीं वर्षगांठ मना रहा है इंडिगो
दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रहा है। अपनी एनिवर्सरी के मौके पर अपने ग्राहकों को ये ऑफर इंडिगो दे रहा है। इस ऑफर का फायदा आप 4 अगस्त से 6 अगस्त तक ले सकते हैं।
कार्ड पर मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट
इंडिगों के इस ऑफर के साथ ग्राहकों को HSBC क्रेडिट कार्ड पर एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। इंडिगो ने ग्राहकों को 5 %एक्स्ट्रा कैश बैक ऑफर देगा जो 3000 रुपये के मिनिमम ट्रांजेक्शन पर होगा और यह कैशबैक 750 रुपये तक हो सकता है।
कार रेंटल सुविधा भी मिलेगी
इंडिगो के इस खास ऑफर के साथ फास्ट फॉरवर्ड 6E Flex, 6E Bagport जैसी सुविधा मात्र 315 रुपये के एक्स्ट्रा पेमेंट पर मिलेगी। इसके अलावा कार रेंटल की सुविधा भी मात्र 315 रुपये के अतिरिक्त भुगतान पर मिलेगी।
यूपी से भरें इन शहरों के लिए उड़ान
गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइंस की सुविधा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर और प्रयागराज एयरपोर्ट पर है। यहां से आप अगरतला, अहमदाबाद, आइजवाल, अमृतसर, औरंगाबाद, बागडोगरा, बैंगलोर, बेलगाम, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, डिब्रूगढ़, दीमापुर, गया, गोआ, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, जोरहट, कन्नूर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, कोजिकोड़ा, लेह, मदुरई, मंगलौर, मुंबई, मैसूर, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेर, पुणे, रायपुर, राजमुंदरी, रांची, शिलांग, शिरडी, सिलचर, श्रीनगर, सूरत, त्रिचुरापल्ली, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, तूतीकोरिन, उदयपुर, बडोदरा, विजयवाड़ा और विशापट्टनम की टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
Published on:
05 Aug 2021 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
