
लखनऊ. पांच साल तक के सभी बच्चों में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। राजधानी लखनऊ में 72 ऐसे क्षेत्र चिह्नित किये गए हैं जहां टीकाकरण अभी भी एक चुनौती है। अलग-अलग कारणों से इन क्षेत्रों में लोग टीकाकरण से परहेज करते हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद जागरूकता अभियानों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर अब ऐसे क्षेत्रों में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
मिशन इंद्रधनुष अभियान में नहीं मिली शत प्रतिशत सफलता
दरअसल टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान के माध्यम से विशेष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता है। लखनऊ में 16 शहरी और 5 ग्रामीण इकाइयों में गर्भवती महिलाओं और पांच साल के बच्चों के लिए चलाये गए टीकाकरण अभियान के दौरान चौकाने वाली जानकारी सामने आई। अभियान के तहत 13629 ऐसे बच्चे चयनित हुए जो टीकाकरण से वंचित रह गए थे। इनमें से 12513 बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाया गया। अभियान के तहत 70 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने में सफलता मिली जबकि 23 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण बाकी है। इसके अलावा 6 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं जिन्हें कुछ टीके लगे हैं और कुछ नहीं लगे हैं।
सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों की संख्या लखनऊ में
इंद्रधनुष अभियान के दौरान सबसे अधिक चिंताजनक तस्वीर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आई। प्रदेश में टीकाकरण के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील स्थान लखनऊ में चिह्नित किये गए गए। महानगर, सआदतगंज, लालबाग़, राजाजीपुरम, राजेंद्र नगर जैसे कई स्थान चिह्नित हुए हैं, जहां शत प्रतिशत टीकाकरण एक बड़ी चुनौती है। अलग-अलग कारणों से इन क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को सफलता नहीं मिल पा रही है। टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां, जागरूकता अभियानों का इन स्थानों पर न पहुंच पाना, स्वास्थ्य केंद्र की निष्क्रियता जैसे कई अन्य कारण हैं जिनके कारण यहां टीकाकरण अभी भी सफल नहीं हो पाया है।
स्वास्थ्य महकमा शत प्रतिशत लक्ष्य के लिए करेगा प्रयास
ताजा तस्वीर ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है।अब स्वास्थ्य महकमे ने मिशन इंद्रधनुष के तहत इन क्षेत्रों में टीकाकरण का अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। ऐसे क्षेत्रों में जागरूकता अभियान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से वंचित बच्चों को टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल किया जयेगा। लखनऊ के एसीएमओ डॉक्टर एम के सिंह बताते हैं कि जिन क्षेत्रों में अभी तक टीकाकरण पूरी तरह संभव नहीं हो पाया है, उन क्षेत्रों में 7 जनवरी से अभियान चलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की जाएगी।
Published on:
03 Jan 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
