
दरोगा ने फल विक्रेता से छीना तराजू, अधिकारियों ने मांगी माफी, दिया इलेक्ट्रॉनिक तराजू
लखनऊ. Inspector Snatched Scales From Fruit Seller. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दरोगा ने सब्जी विक्रेता से बांंट और तराजू छीन लिए। दरोगा से बांट और तराजू वापस पाने के लिए फल विक्रेता ने मिन्नतें की लेकिन वह नहीं माना। इस बीच किसी ने घटना का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर का अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो पता लगा कि मामला सच है। इसके बाद उन्होंने उस फल विक्रेता को इलेक्ट्रॉनिक तराजू खरीद कर दिया और दरोगा की ओर से माफी भी मांगी।
मामला लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित 1090 चौराहे के पास डालीगंज का है। फल विक्रेता दीपू ठेला लगाकर फल बेच रहा था। इस बीच डालीबाग चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह आए और दीपू को ठेला लगाने के लिए मना करने लगे। फल विक्रेता ने मना कर दिया तो सबक सिखाने के लिए उसका बांट और तराजू ही लेकर चले गए। दीपू उनसे बांट और तराजू वापस मांगने की मिन्नतें करता रहा लेकिन वह नहीं माने और चले गए। इस घटना की तस्वीरें वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद लखनऊ पुलिस ने अपने कर्मियों की गलती मानते हुए दीपू को इलेक्ट्रॉनिक तराजू दिया।
Published on:
31 May 2021 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
