रुढ़िवादी समाज की बंदिशें तोड़कर स्मृति ने 1998 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मुंबई जाकर एक्टिंग में करियर तराशना शुरू कर दिया। मायानगरी में जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो धुन की पक्की स्मृति ने जेब खर्च चलाने के लिए रेस्टोरेंट में सफाई तक करना एक्सेप्ट कर लिया। उन्हीं दिनों उन्हें मीका सिंह के एक एलबम में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें एक दो सीरियल में छोटे-छोटे रोल मिले।