29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग दिवस पर खास पहल, अब हर डाक पर लगेगी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर

International Yoga Day stamp will be levied on every post of dakvibhag- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके को डाक विभाग और भी खास बनाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पहली बार ऐसा होगा जब विभाग हर डाक पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर लगाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
International Yoga Day stamp will be levied on every post of dakvibhag

International Yoga Day stamp will be levied on every post of dakvibhag

लखनऊ. International Yoga Day stamp will be levied on every post of dakvibhag. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके को डाक विभाग और भी खास बनाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पहली बार ऐसा होगा जब विभाग हर डाक पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर लगाएगा। लिखावट हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषा में होगी। इसमें संबंधित डाक विभाग का नाम और शहर का पिन कोड भी मौजूद रहेगा। 21 जून को जो भी डाक डिस्पैच होगा उन सब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर होगी।

गांव-गांव तक पहुंचे योग की अहमियत

डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर व्यक्ति को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य ये महाअभियान चलाया जा रहा है। गांव-गांव तक लोग योग की अहमियत को पहचानें, इसके लिए यह पहल की गई है। डाकियों को ये भी समझाया गया है कि जब वो डाक लेकर व्यक्ति के घर पहुंचे तो सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी दें। डाक विभाग की इस पहल पर डाक संबंधी अन्य कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है। इस नेक पहल की हर ओर तारीफ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सस्ता आशियाना पाने का सुनहरा मौका, इस योजना में करें अप्लाई, हर मकान पर 5.33 लाख रुपये का अनुदान

ये भी पढ़ें: छोटी बचत बड़ा फायदा, 160 रुपये की बचत पर मिलेंगे 23 लाख रुपये, टैक्स छूट के साथ कई सारे फायदे

Story Loader