
International Yoga Day stamp will be levied on every post of dakvibhag
लखनऊ. International Yoga Day stamp will be levied on every post of dakvibhag. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके को डाक विभाग और भी खास बनाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पहली बार ऐसा होगा जब विभाग हर डाक पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर लगाएगा। लिखावट हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषा में होगी। इसमें संबंधित डाक विभाग का नाम और शहर का पिन कोड भी मौजूद रहेगा। 21 जून को जो भी डाक डिस्पैच होगा उन सब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर होगी।
गांव-गांव तक पहुंचे योग की अहमियत
डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर व्यक्ति को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य ये महाअभियान चलाया जा रहा है। गांव-गांव तक लोग योग की अहमियत को पहचानें, इसके लिए यह पहल की गई है। डाकियों को ये भी समझाया गया है कि जब वो डाक लेकर व्यक्ति के घर पहुंचे तो सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी दें। डाक विभाग की इस पहल पर डाक संबंधी अन्य कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है। इस नेक पहल की हर ओर तारीफ की जा रही है।
Published on:
21 Jun 2021 09:39 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
