23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस से पहले गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका, स्वर्ण बांड योजना में इस तरह करें निवेश

- धनतेरस पर सोना खरीदने का अच्छा मौका - इस धनतेरस आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल सकता है - सरकार ने स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020- 21 की आठवीं श्रृंखला में निवेश के लिए 9 से 13 नवंबर 2020 के बीच खोला है - सरकार ने 5,177 रुपये प्रति ग्राम की कीमत तय की है

less than 1 minute read
Google source verification
धनतेरस से पहले गोल्ड बांड खरीदने का मौका, स्वर्ण बांड योजना में इस तरह करें निवेश

धनतेरस से पहले गोल्ड बांड खरीदने का मौका, स्वर्ण बांड योजना में इस तरह करें निवेश

लखनऊ. इस बार धनतेरस 12 नवंबर को है और 14 को दिवाली है। दिवाली से एक दिन हफ्ते पहले ही लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं। धनतेरस में भी अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में बाजारों में भी धनतेरस को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लखनऊ की बाजारों में अभी से धनतेरस की रौनक है। सोने के दाम गिर गए हैं। यानी इस धनतेरस आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल सकता है। सरकार ने स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020- 21 की आठवीं श्रृंखला में निवेश के लिए 9 से 13 नवंबर 2020 के बीच खोला है। यानी, आप सोमवार से स्वर्ग बॉन्ड योजना में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने 5,177 रुपये प्रति ग्राम की कीमत तय की है।

स्वर्ण बॉन्ड योजना में निवेश से पहले जानें ये बातें

- स्वर्ण बॉन्ड के लिए इंडियन बुलियन एण्ड जूलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा 999 शुद्धता के सोने के प्रकाशित सामान्य औसत बंद भाव पर आधारित है। इसके तहत दाम 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय हुआ है।

- ऑनलाइन स्वर्ण गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी।

- भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 जारी किया जा रहा है।

- ऑनलाइन निवेश करने वाले निवेशकों के लिए प्रति ग्राम कीमत 5,127 रुपये होगी।

- गोल्ड बॉन्ड की परिपक्वता पर कोई पूंजीगत लाभ नहीं लगता है।

ये भी पढ़ें: बैंक करे किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने या लोन देने में आनाकानी तो ऐसे करें शिकायत

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य संबंधी प्रलोभन देकर नमाज पढ़वाने का आरोप, शुद्धिकरण कराकर हिंदू धर्म में परिवार ने की वापसी