
लखनऊ का इकाना स्टेडियम
लखनऊ के इकाना स्टेडियम इस बार के आईपीएल सीजन में कुल मिलकर 3 मैच खेले गए है। और आज यानी 22 अप्रैल को चौथा मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर से शुरू हो जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं।
2 दोस्तों के साथ 2 भाई भी आमने- सामने
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज खेले जा रहे आईपीएल 2023 का मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। वो इसीलिए, क्योंकि इस मुकाबले में अलग अलग टीमों में 2 दोस्तों के साथ 2 भाई भी आमने- सामने है। इस मैच में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल एक दूसरे के विपरीत मैच की कप्तानी कर रहे है तो वही हार्दिक पंड्या का भाई क्रुणाल पांड्या के एल राहुल की टीम से खेलेंगे।
इकाना स्टेडियम की पिच कैसी है?
इस स्टेडियम में अभी हुए हालिया 2 मैचों में 2 तरीके की पिच देखने को मिली है। जिसमें से एक काली मिट्टी की और एक लाल मिट्टी है। इसमें से पहली पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मददगार रही और गेंदबाजों के लिए विकेट बटोरना थोड़ा मुश्किल साबित हुआ, तो दूसरी पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद थी और रन बनाना मुश्किल था। ऐसे में देखना होगा कि आज कौन-सी पिच पर मुकाबला होगा।
50,000 दर्शक क्षमता है स्टेडियम की
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की बात करें तो यह स्टेडियम 2017 में बन कर तैयार हुई थी। यह स्टेडियम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर बनाया गया है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50,000 की है।
Published on:
22 Apr 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
