फोन पर बातचीत का ट्रांसक्रिप्शन-
नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे
अमिताभ - कौन नेताजी
माननीय मुलायम सिंह जी
अमिताभ – अच्छा
मुलायम सिंह – हेल्लो
अमिताभ - जय हिन्द सर अमिताभ बोल रहा हूँ सर
मुलायम सिंह – अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका
अमिताभ – सर आदेश करें सर
मुलायम सिंह – आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहाँ जब दावत थी तो भूल गए आप
अमिताभ - सर मैं समझ नहीं पाया सर
मुलायम सिंह – आप थे
अमिताभ – सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे
मुलायम सिंह – फिर, बड़ी बदतमीजी थे आप तो
अमिताभ – क्या हो गया सर
मुलायम सिंह – सब बता रहे है कि ञ्चञ्च कर रहे हैं , तुम बड़े भले, डाक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में ले कर गए अन्दर
अमिताभ - सर समझ नहीं पा रहा हूँ
मुलायम सिंह – वहां हमने बचाया तुम्हे पीटते से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में गए थे आपको
अमिताभ - सर क्या आदेश है समझ नहीं पा रहा हूँ
मुलायम सिंह – उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूँ , अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही मैं पटना गया वहां, घर वालों ने कहा मेरा लड़का है देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे,
अमिताभ – सर क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है
मुलायम सिंह - तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो
अमिताभ – किसके खिलाफ सर
मुलायम सिंह - अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाईये, इत्ता ही कह दिया मैंने