17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Government Ordered-अमिताभ ठाकुर बहाल

केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2016 को अमिताभ का निलंबन निरस्त कर दिया था जिस पर केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच ने 25 अप्रैल 2016 ने भी अपनी मुहर लगाई थी

3 min read
Google source verification

image

Anil Ankur

May 11, 2016

amitabh thakur

amitabh thakur

anil k akur
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज अंततोगत्वा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को सेवा में बहाल कर दिया. प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा के आदेश 11 मई 2015 में कहा गया है कि अमिताभ को 11 अक्टूबर 2015 से पूरे वेतन के साथ बहाल किया जाता है.
akhilesh yadav

आदेश में कहा गया कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2016 को अमिताभ का निलंबन निरस्त कर दिया था जिस पर केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच ने 25 अप्रैल 2016 ने भी अपनी मुहर लगाई थी. प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार केंद्र सरकार ने पुनः 26 अप्रैल को अमिताभ की बहाल करने के आदेश दिए, जिसके पालन में आज से उन्हें बहाल किया जाता है.
आदेश में कहा गया है कि अमिताभ की तैनाती के आदेश अलग से जारी किये जायेंगे. दरअसल राज्य सरकार ने निलंबन के 90 दिन की अवधि के बाद 11 दिसंबर 2015 को उनका निलंबन 11 अक्टूबर 2015 से बढ़ाया था जिसे विधिविरुद्ध होने के कारण पहले भारत सरकार और बाद में कैट ने निरस्त कर दिया था.
आदेश पाने पर अमिताभ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे न्याय की जीत बताया.

A Phone Tape was releasesd by Amitabh Thakur in First week of November 2015


समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को धमकी देने का आरोप लगा है। आईपीएस अफसर अभिताभ ठाकुर का आरोप है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति मामले में मुलायम सिंह ने उन्हें सुधर जाने की धमकी दी है।
धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह के खिलाफ हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। ठाकुर अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ हजरतगंज थाने पहुंचे और यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि ठाकुर की तहरीर ले ली गयी है।
मुलायम ने सुधरने की दी नसीहत
वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन पर धमकी दी है। उनके मुताबिक शुक्रवार को शाम 4.43 मिनट पर फोन करने वाले शख्स ने कहा कि माननीय नेता जी (मुलायम सिंह) आपसे बात करना चाहते हैं। इसके बाद हुई बातचीत में मुलायम सिंह ने उन्हें सुधरने की नसीहत दी। ठाकुर ने कहा कि वह सेफ महसूस नहीं कर रहे और वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा की मांग करेंगे।

SEE THE TAPE SCRIPT
फोन पर बातचीत का ट्रांसक्रिप्शन-
नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे
अमिताभ - कौन नेताजी
माननीय मुलायम सिंह जी
अमिताभ – अच्छा
मुलायम सिंह – हेल्लो
अमिताभ - जय हिन्द सर अमिताभ बोल रहा हूँ सर
मुलायम सिंह – अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका
अमिताभ – सर आदेश करें सर
मुलायम सिंह – आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहाँ जब दावत थी तो भूल गए आप
अमिताभ - सर मैं समझ नहीं पाया सर
मुलायम सिंह – आप थे
अमिताभ – सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे
मुलायम सिंह – फिर, बड़ी बदतमीजी थे आप तो
अमिताभ – क्या हो गया सर
मुलायम सिंह – सब बता रहे है कि ञ्चञ्च कर रहे हैं , तुम बड़े भले, डाक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में ले कर गए अन्दर
अमिताभ - सर समझ नहीं पा रहा हूँ
मुलायम सिंह – वहां हमने बचाया तुम्हे पीटते से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में गए थे आपको
अमिताभ - सर क्या आदेश है समझ नहीं पा रहा हूँ
मुलायम सिंह – उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूँ , अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही मैं पटना गया वहां, घर वालों ने कहा मेरा लड़का है देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे,
अमिताभ – सर क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है
मुलायम सिंह - तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो
अमिताभ – किसके खिलाफ सर
मुलायम सिंह - अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाईये, इत्ता ही कह दिया मैंने