22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPCL PF SCAM : आईपीएस आनंद कुलकर्णी बने ईओडब्ल्यू के एसएसपी

यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाला मामले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा के साथ दो अन्य अफसर गिरफ्तार कर लिये गये हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Nov 07, 2019

UPPCL PF SCAM : आईपीएस आनंद कुलकर्णी बने ईओडब्ल्यू के एसएसपी

UPPCL PF SCAM : आईपीएस आनंद कुलकर्णी बने ईओडब्ल्यू के एसएसपी

लखनऊ. यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाला मामले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा के साथ दो अन्य अफसर गिरफ्तार कर लिये गये हैं। सभी को तीन-तीन दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। वहीं अब योगी सरकार ने आईपीएस आनंद कुलकर्णी को एसएसपी, ईओडब्ल्यू बना दिया है। कुलकर्णी की अगुवाई में अब इस घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू करेगी।

पूर्व एमडी एपी मिश्रा की मिली रिमांड

मामले में गिरफ्तार पूर्व एमडी एपी मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस को 7 नवंबर की सुबह 10 बजे से 10 नवंबर सुबह 10 बजे तक की रिमांड मिली है। ईओडब्ल्यू ने एपी मिश्रा की 7 दिन की कस्टडी रिमांड की अर्ज़ी दी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड ही मंजूर की। एपी मिश्रा को मंगलवार को कई घंटे की पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था।

वहीं मामले में गिरफ्तार सुधांशु द्विवेदी और पीके गुप्ता को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू को बुधवार शाम 4 बजे से 9 नवंबर शाम 4 बजे तक की रिमांड मिली है। ईओडब्ल्यू ने वैसे इन दोनों की भी 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी लेकिन सिविल जज जूनियर डिविजन ने तीन दिन की रिमांड ही मंजूर की।