27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS नवनीत सिकेरा ने गाली देने वाले दरोगा पर दर्ज कराई FIR

नवनीत सिकेरा की ओर से दर्ज कराई गयी एफआईआर के अनुसार 6 अगस्त 2015 को देवेंद्र दुबे और श्यामबाबू शुक्ला की ओर से थानों के सरकारी नंबर से आपस में बातचीत की गयी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rohit Singh

Nov 19, 2016

navneet sikera

navneet sikera

लखनऊ। वीमेन पावर लाइन 1090 के प्रभारी आईपीएस नवनीत सिकेरा ने गाजीपुर के
दरोगा पर गाली देने का आरोप में विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
नवनीत सिकेरा ने दरोगा देवेंद्र दुबे पर गाली देने का आरोप लगाया है। बता
दें कि साल 2015 में देवेंद्र दुबे गाजीपुर के एसओ थे और उसी समय गोमतीनगर
में वर्तमान में हरदोई में तैनात श्यामबाबू शुक्ला
थानाध्यक्ष थे।

नवनीत सिकेरा की ओर से दर्ज कराई गयी एफआईआर के
अनुसार 6 अगस्त 2015 को
देवेंद्र दुबे और श्यामबाबू शुक्ला की ओर से थानों के सरकारी नंबर से आपस
में बातचीत की गयी थी। जिसमें देवेंद्र दुबे की ओर से नवनीत सिकेरा के लिए
अमानवीय शब्दों का प्रयोग किया गया था।

इसके बाद इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया था। इस घटना के बाद
आईपीएस नवनीत सिकेरा की छवि प्रभावित हुई और उन्हें मानसिक आघात भी पहुंचा। हाल ही में गोमतीनगर में तैनात सिपाही राकेश यादव से
भी बातचीत के दौरान देवेंद्र दुबे ने कहा था कि अगर नवनीत सिकेरा ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाई की तो उनकी उनके लिए पुलिस विभाग में
जीना दूभर हो जायेगा।

करीब चार दिन पहले आईपीएस नवनीत सिकेरा को
देवेंद्र दुबे की ओर से किया गए कार्य की भनक लग गई। बीती 15 नवंबर को ही
आईपीएस नवनीत सिकेरा
ने देवेंद्र दुबे के विरुद्ध गाली गलौच, मानवीय शब्दो का प्रयोग और धमकी
का अभियोग दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें

image